उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने किया विधानसभा परिसर का औचक निरीक्षण,अधिकारियों में मचा हड़कंप

0
557

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए विधानसभा परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अनुभागों,अधिकारियों के कार्यालय कक्ष, सभागारों सहित समितियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को सुझाव देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

विधानसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले गैलरियो में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अनुभागों के कार्यालय कक्ष में स्टाफ के बैठने की व्यवस्था से लेकर,समितियों के कार्यालय कक्ष से सम्बंधित सभी विषयों की जानकारी ली। पुस्तकालय का भी निरिक्षण किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अनुभागों में पहुंचकर स्टाफ की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही अनुभागों एवं समितियों में उपस्थित अधिकारियों से उनकी जॉब प्रोफाइल के बारे में भी पूछा।

 इस दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कक्ष में पाए गए| विधानसभा अध्यक्ष ने कई व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की बात भी कही।

इस अवसर पर प्रभारी सचिव हेम पंत,उप सचिव नरेंद्र रावत,प्रमुख निजी सचिव अजय अग्रवाल, वरिष्ठ व्यवस्था अधिकारी दीपचंद,मार्शल लक्ष्मण सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर की चर्चा

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मुख्य सचिव एसएस संधू एवं डीजीपी अशोक कुमार के साथ संयुक्त रुप से बैठक की। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विषयों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहें। कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें. पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे,शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस एवं शासन के अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव के साथ प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में बातचीत की। विशेष तौर पर अपनी विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार की विभिन्न समस्याओं एवं विकास कार्यों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा।