उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन के बैनर तले भिलंगना ब्लॉक की आशा वर्करों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

0
1317

उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्य कार्यकत्री यूनियन के बैनर तले भिलंगना ब्लॉक की आशा वर्कर्स ने अपनी 12 सूत्रीय मांगो को लेकर भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय से तहसील घनसाली तक रैली निकाल कर तहसीलदार घनसाली आशीष घिल्डियाल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।

यूनियन की ब्लॉक अध्यक्ष मीना थपलियाल,उपाध्यक्ष कमला भंडारी,कोषाध्यक्ष उषा नेगी ने अपनी 12 सूत्रीय मांगो के बारे बताते हुए कहा कि सरकार उन्हें सरकारी सेवक का दर्जा देकर न्यूनत्म मानदेय, कोविड कार्य में लगी आशा वर्करों को कोरोना भत्ते के साथ-साथ 50 लाख तक जीवन बीमा,दस लाख का स्वास्थ्य बीमा एवं आशाओं के साथ अस्पतालों में सम्मानजनक व्यवहार किया जाया। इसी के हमें जब तक मासिक भत्ते नहीं दिये जाते हैं। तब तक हमारी कोरोना ड्यूटी ना लगायी जाए।

आशा वर्करों ने मांग की आशाओं को सेवानिवृत्त होने पर पेंशन का प्रावधान किया जाए। कोविड कार्य में लगी सभी आशा वर्करों को 10 हजार रुपये मासिक कोरोना भत्ता भुगतान किया जाए।

इस अवसर पर भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य तेजराम सेमवाल ने आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री की मांगो पर प्रदेश सरकार से विचार-विर्मश कर उनकी मांगों का जल्द से जल्द हल करने का आश्वास्न दिया। जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष डॉ.प्रकाश चंद्र ने आशा वर्करों की मांगो का समर्थन करते हुए सरकार से उनकी मांगो का हल निकालने की मांग की।               

इस अवसर पर आशा कार्यकत्री पुष्पा देवी,विनीता देवी, रमा देवी, देविश्वरी,जगदम्बा देवी,रोशनी देवी, विजयश्वारि देवी, पूर्णा देवी,प्रमिला देवी,गुलाबी देवी,रेखा देवी,सतेश्वरी देवी,अनिता देवी,कविता देवी सहित अनेक आशा वर्करों ने अपनी मांगो को रखा।