
रुद्रप्रयाग से बहुत दुःखद खबर आ रही है। यहां बद्रीनाथ हाईवे के घोलतीर-शिवानंदी के बीच एक बोलोरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस वाहन में दो लोग सवार थे,जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस बोलोरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर डीडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ टीम एवं 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद वाहन तक पहुंच,वाहन को काटकर शवों को निकाला गया।
बताया गया कि मंगलवार देर रात आपदा कण्ट्रोल रूम रुद्रप्रयाग की ओर से एसडीआरएफ टीम को शिवनंदी के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त की सूचना दी गई। इसके बाद डीडीआरएफ टीम के साथ ही एसडीआरएफ टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के अपनी टीम के साथ रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। जिसके कड़़ी मस्कत के बाद दुर्घटनाग्रस वाहन तक पहुंचा गया।
इस दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कैम्पर (UK02CA- 0826) में दो व्यक्ति सवार थे,जो 700 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। घटना में दरपान सिंह पुत्र भीम सिंह उम्र 53 वर्ष एवं गंगा सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 31 वर्ष ग्राम जर्थी होकारा जिला पिथौरागढ़ की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।
घटनास्थल पर पहुँचकर एसडीआरएफ की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए एक शव को बरामद कर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया,जबकि दूसरे व्यक्ति का शव वाहन के नीचे दबा हुआ था।एसडीआरएफ(SDRF) टीम द्वारा देर रात्रि तक कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन को काटकर दूसरे व्यक्ति के शव को निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।