
देहरादून से इस वक्त बहुत ही दुःखद खबर आ रही है। यहां देहरादून के कालसी सहिया मोटर मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत की दुःखद खबर है,जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। सड़क हादसे में मारे गए तीन लोगों दिल्ली और गाजियाबाद के बताए जा रहे है।

यह सड़क हादसा शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि शनिवार को सुबह हादसे वाली जगह से गुजर रहे पिकअप वाहन के एक चालक ने इस हादसे में घायल हुए व्यक्ति को देखा,जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम को इस हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुटी। जिसके बाद खाई से दो पुरुष और एक महिला को निकाला गया,जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी विकासनगर भेजा गया है।
हादसे का शिकार हुई स्विफ्ट डिजायर कार यूपी नंबर की बताई जा रही है। इस कार में चार लोगों सवार थे। जो संभवत उत्तराखंड घूमने आए थे। हादसे के व्यक्त इस कार में सवार एक व्यक्ति छिटककर दूर जा गिरा। जबकि तीन लोग कार सहित खाई में गिर गए। जिनकी इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस- प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य चला गहरी खाई में गिरे लोगों निकाला।
इस कार हादसे में मृतक दिल्ली और गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं,जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से पुलिस-प्रशासन संपर्क कर रहा है।
मृतकों की सूची
1- ऋषभ जैन (27 वर्ष) पुत्र अतुल जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी,गाजियाबाद।
2- सूरज कश्यप (27 वर्ष) निवासी ग्राम दुघई, गाजियाबाद।
3- लवलीना वर्मा (40 वर्ष) पत्नी निशांत वर्मा निवासी छोटा बाजार शहादरा,दिल्ली।
घायल व्यक्ति
ज्ञानेंद्र सैनी (48 वर्ष) पुत्र नरपत सिंह निवासी 361 मातीवाला,गाजियाबाद।