चमोली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए पंजाब नेशनल बैंक जोशीमठ ने बढ़ाएं हाथ

0
1155
राकेश डोभाल

तपोवन क्षेत्र में आई प्रलयंकारी आपदा को एक माह हो गया है। लोगों को अभी भी अपनों की इंतजार है। इस दुःख के समय में चमोली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए कई लोग आगे आए है। जोशीमठ चमोली में आपदा से प्रभावित परिवारों से बैंक अधिकारी घर-घर जाकर मिले एवं परिवारजनों को सांत्वना देने के साथ प्रत्येक परिवार की महिलाओं को सोलर लाइट ,प्रेशर कुकर एवं बच्चों को स्कूल बैग के साथ-साथ पठन-पाठन सामग्री भी वितरण किया गया।

जिसमें ग्राम कुंडी खोला से अनूप कुमार ,पंकज फर्स्वाण, ग्राम तपोवन से नरेंद्र कुमार, नरेंद्र लाल, अभिषेक,अनिल खंडा, करछों से प्रकाश सिंह, कुलदीप सिंह एवं ग्राम सभा सुभाईं से श्री शिव सिंह के परिवार की महिलाएं शामिल है।

मंडल कार्यालय टिहरी की ओर से मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार सुरक्षा प्रबंधक श्री दीपक कुमार शाखा प्रबंधक जोशीमठ से शिवम एवं शाखा के सभी स्टाफ उपस्थित रहे, पंजाब नेशनल बैक आपदा से प्रभावित परिवारों  की  मदद के लिए अपना  हाथ बढ़ाया इस नेक कार्य के लिए क्षेत्र  के लोगों ने जमकर तारीफ की।