भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने किया राजपुर एवं गढ़ी कैंट में अस्थाई चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन

0
857

मसूरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी द्वारा राजपुर के काठबंगला एवं गढ़ी कैंट में अस्थाई चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विगत दिनों में युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ जनों द्वारा अन्य दलों क़ो छोड़ कर भाजपा का दामन थामा जा रहा है उससे स्पष्ट है कि लोगों में भाजपा के प्रति कितना उत्साह है। लोग अब यह समझ गये हैं, कि किया है,करती है और करेगी सिर्फ भाजपा।

उन्होंने आपने सम्बोधन में लोगों क़ो आश्वस्त किया कि जैसे पिछले 5 सालों में हम बारहों महीने, सातों दिन 24 घंटे लगातार जनता के बीच रही है, उसी तत्परता और समर्पण से आगे भी हमारी सरकार लगातार जनता के बीच रह कर काम करेगी। उन्होंने आह्वान किया कि आगामी 14 फरवरी को अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर भाजपा के प्रत्याशियों को जबरदस्त बढ़त के साथ विजय दलवाये ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग,पूनम नौटियाल,मनजीत रावत, भानुप्रताप,चेतराम, रामसेवक,पिंटू रजक,कुंदन यादव,मनोज उनियाल,मोहन सिंह, अजीत,राम बहादूर,अनिल सेनी,मनोज थापा,टीडी भूटिया आदि उपस्थित रहे।