
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कॉंग्रेस द्धारा जारी चुनावी सॉन्ग को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि कॉंग्रेस को ऐसी बेबुनियादी पैरोडी बनाने के बजाय अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। क्योंकि निसंदेह इससे कई गुना बेहतर गाना बन जाता, कॉंग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में उनके वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत के कैमरे पर लूट का लाइसेन्स देते वीडियो और भ्रष्टाचार के अनेकों कारनामों से जुड़े किस्सों से।

कॉंग्रेस एक ओर तो प्रदेश में कोई भी विकास नहीं होने के आरोप लगाती है वहीं दूसरी और उसके नेता भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्धारा सूबे में संचालित विकास परियोजनाओं को लेकर अब श्रेय में झूठी हिस्सेदारी मांग रही है। कॉंग्रेस चाहे जीतने सॉन्ग बना ले लेकिन हकीकत यह है कि उत्तराखंड में हो रहे शानदार विकास कार्यों को अब कॉंग्रेस पार्टी भी स्वीकार करने लगी है ।
एक तरफ कॉंग्रेस नेता अपने बयानों और ताजा ताजा रिलीज गाने में हमारी डबल इंजन सरकार को लेकर पूरी तरह फेल बता रही है वहीं उन्ही के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत व अन्य नेता मीडिया मंचों पर आल वेदर रोड, ऋषिकेश कर्णप्रयाग व टनकपुर बागेश्वर रेल मार्ग को अपने समय में शुरू होने का झूठा दावा कर,भाजपा सरकार की इन ऐतिहासिक विकास परियोजनाओं में अपनी हिस्सेदारी मांग रहे हैं । जो साबित करता है कि कोंग्रेसियों को भी धरातल पर तेज गति से ये तमाम कार्य पूर्ण होते नज़र आ रहे हैं जिसे झुठलाना अब उनके लिए भी असंभव हो गया है। यह सब घटनाक्रम आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत की यह पहली निशानी है ।