उत्तराखंडः-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश पदाधिकारियों,जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारी-सहप्रभारियों को कार्यकारिणी गठन के दिए निर्देश

0
655

भाजपा ने तय समय सीमा में संगठन की मण्डल स्तर तक की टीम बनाने की प्रक्रिया पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश पदाधिकारियों,जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारी-सहप्रभारियों की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुए मातृ शक्ति को समुचित स्थान देते हुए शीघ्र सर्व स्पर्शी सर्वसमावेशी कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिये हैं।

बलबीर रोड स्थित पार्टी प्रदेश मुख्यालय से अपने अपने वर्चुअल सम्बोधन में महेंद्र भट्ट ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों,जिला प्रभारी-प्रभारियों को बधाई देते हुए हुए बिना समय नष्ट किए अपनी अपनी टीमों के गठन के निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा,सभी कार्यकारिणियों में मातृ शक्ति को अधिक से अधिक जगह व युवाओं को भी प्राथमिकता दी जाये।

बैठक में मार्गदर्शन देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय जी ने कहा,टीम तैयार करते समय सबको ध्यान रखना है कि समाज के सभी वर्गों एवं क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो। इस वर्चुअल बैठक में सभी प्रदेश महामंत्री व पदाधिकारी समेत जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी-सहप्रभारी ने शिरकत की।