अनारवला एवं कुठालगेट पेयजल योजनाओं के संबंध में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

0
807

अनारवाला एवं कुठालगेट पेयजल योजनाओं को प्रारम्भ किये किये जाने को लेकर प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने समीक्षा बैठक ली। विदित हो कि कुठालगेट पेयजल योजना के लिए 224.53 लाख एवं अनारवाला पेयजल योजना के लिए 171.23 लाख की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अनारवाला पेयजल योजना एवं कुठालगेट पेयजल योजना की स्वीकृति से क्षेत्र में पेयजल की समस्या का निराकरण होगा। इन योजनओं से अनारवाला, नयागांव, मालसी तथा कुठालगेट क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनों योजनाओं पर तेजी से कार्य प्रारम्भ करें ताकि क्षेत्र की जनता को शीघ्र ही इन पेयजल योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

जलसंस्थान की ईई मोनिका वर्मा ने बताया कि योजनांतर्गत एक-एक ट्यूबवेल तथा ओवरहेड टैंक का निमार्ण किया जाना प्रस्तावित है। कुठालगेट पेयजल योजना के लिए भूमि आवंटन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। अनारवाला पेयजल योजना हेतु नगर निगम से भूमि आवंटित होनी है। इस पर काबीना मंत्री द्वारा नगरायुक्त को पेयजल योजना से संबंधित भूमि आवंटन की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर भाजपा शहीद दुर्गामल नगर के अध्यक्ष राजीव गुरुंग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, पार्षद सुन्दर सिंह कोठाल, ज्योति कोटिया, निर्मला थापा, सुरेन्द्र बगरियाल, विभाग के सहायक अभियंता पीके कंसल आदि उपस्थित रहे।