चंपावत में 31 मई को होने जा रहे उपचुनाव के लिए आखिरकार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को चंपावत से सीएम धामी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि निर्मला गहतोड़ी हरीश रावत सरकार में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री (राज्य महिला सशक्तिकरण परिषद उपाध्यक्ष) रह चुकी है। जो अब चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी,शुक्रवार को कांग्रेस ने उनके नाम की घोषणा की।
इसी के साथ अब चंपावत उपचुनाव को लेकर बीजेपी संगठन प्रचार में जुट गया है। उत्तराखंड बीजेपी के प्रवक्ती विनोद सुयान ने इस बारे में बताया की 9 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना नामांकन करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार हैं,और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी चंपावत से भारी मतों से जीतने जा रहे है।