Champawat:-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने टनकपुर में ‘एकता पदयात्रा’,युवाओं को स्वदेशी व नशा मुक्त भारत के लिए किया प्रेरित

0
10

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय चंपावत भ्रमण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को टनकपुर पहुँचे। उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित‘एकता पदयात्रा’ में प्रतिभाग किया।

  • राष्ट्र की एकता और अखंडता के संदेश के साथ मुख्यमंत्री धामी टनकपुर में ‘एकता पदयात्रा’ में हुए शामिल
  • युवाओं ने ‘नशा मुक्त भारत’ और ‘स्वदेशी अपनाओ’ के नारों के साथ एकता और देशभक्ति का सन्देश दिया।


यह पदयात्रा डिग्री कॉलेज टनकपुर से प्रारंभ होकर गांधी मैदान तक सम्पन्न हुई। मुख्यमंत्री ने पैदल चलकर जनसमूह को राष्ट्रीय एकता,अखंडता और स्वावलंबन का संदेश दिया।


डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री धामी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता,अखंडता और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान और देश की रियासतों के एकीकरण में उनकी भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी,जो नवजवानों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।”


मुख्यमंत्री ने कहा सरदार पटेल के जीवन से हमें राष्ट्रहित में समर्पण,अनुशासन और एकता का प्रेरणादायक संदेश मिलता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी को ‘नशा मुक्त भारत निर्माण’ का सामूहिक संकल्प भी दिलाया।
एकता मार्च में टनकपुर के युवाओं का विशेष उत्साह देखने को मिला। एनसीसी कैडेट्स,एनएसएस स्वयंसेवक,स्थानीय छात्र-छात्राएँ,नौजवानों,जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

युवाओं ने ‘नशा मुक्त भारत’ और ‘स्वदेशी अपनाओ’ के नारों के साथ एकता और देशभक्ति का सन्देश दिया।

मुख्यमंत्री के आह्वान पर जनसमूह में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव का वातावरण व्याप्त हो गया,जिससे राष्ट्रीय एकता के इस पर्व को और भी अधिक गरिमामय बना दिया गया।

इससे पूर्व,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बोहराहगोठ में श्री निर्मल पाठक (संपादक, पीटीआई दिल्ली) के सुपुत्र के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर नवयुगल को आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे,जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी,नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार,ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा,भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत,भाजपा प्रदेश महामंत्री निर्मल महरा,जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया,प्रकाश तिवारी,दीपक रजवार,पूरन महरा,हिमेश कलखुड़िया,शिवराज कठायत,गुंजन सुखेजा,सतीश पांडे,पुष्पा विश्वकर्मा,केदार बृजवाल,विकास शाह सहित जिलाधिकारी मनीष कुमार,पुलिस अधीक्षक अजय गणपति,मुख्य विकास अधिकारी डॉ.जी.एस.खाती,मंगला त्रिपाठी संयुक्त निदेशक सहकारिता विभाग साहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here