टनकपुर-चंपावत हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा,मैक्स गहरी खाई में गिरी 14 लोगों की मौत

0
1370

उत्तराखंड के चंपावत से बहुत ही दुःखद खबर आ रही है। यहां टनकपुर-चंपावत हाईवे से जुड़े सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 12 लोगों के मौत की खबर आ रही है।

बताया जा रहा हैं कि सुखीढांग रीठा साहिब (सूखीढांग-डांडा मीनार) मोटर मार्ग पर बारात की एक गाड़ी संख्या यूके 04-टीए-4712 को रात 3.20 मिनट पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। जिसमें 16 लोग सवार थे,इसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज की शादी में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद ककनई गांव में मातमा का माहौल है।

हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने शवों को रैस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है। गम्भीर रूप से घायलों को  लोहाघाट अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा हैं कि इस मैक्स में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस हादसे के कारणों का पता कर रही है।