चारधाम यात्रा 2023ः-इस बार खास होगी चार धाम यात्रा,21 फरवरी से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन होगा शुरू,देखिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

0
824

देवभूमि उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अक्षय तृतीया यानी 22 अप्रैल 2023 से शुरू होगी। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने के साथ ही चारधाम यात्री की शुरूआत हो जाएगी। इस बार चारधाम यात्रा कुछ खास होने वाली है। इस बार पहली बार चारधाम पर आने वाले यात्री एडवांस बुकिंग कर सकेंगे,जिसके लिए 21 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है।

चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड और बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी दर्शन की अनुमति नहीं होगी। इसी साथ इस बार ऑफलाइन पंजीकरण के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर काउंटर नहीं खोले जाएंगे। ऋषिकेश स्थित यात्रा कार्यालय में ही एक काउंटर खुलेगा।

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और चारों धामों में भीड़ को कम करने के लिए इस बार टोकन व्यवस्था भी लागू की गई है।  पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन मैंडेटरी होगा,फोन कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके साथ ही तमाम मूलभूत सुविधाओं के लिए उत्तराखंड के सभी विभाग आपस में समन्वय और सामंजस्य बनाकर चलेंगे ताकि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी किस्म की दिक्कतें ना हों।

चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु इस प्रकार रजिस्ट्रेशन करा सकते है। registrationandtouristcare.uk.gov.in पर Register/Login पर जाकर नाम,फोन नंबर जैसी जानकारियां देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। touristcareuttarakhand ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, टोल फ्री नंबर 01351364 पर भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं।

8394833833 नंबर पर Whatsapp के जरिए भी होगा रजिस्ट्रेशन,इस नंबर पर yatra मेसेज करना होगा, फिर कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।

आपको बता दें कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष मंगलवार 25 अप्रैल को प्रात:6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे। जबकि 20 अप्रैल को भैरवनाथ जी की पूजा होगी  तथा 21 अप्रैल शुक्रवार को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली केदारनाथ प्रस्थान करेगी।

इस दिन पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी विश्राम करेगी।

22 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु डोली फाटा पहुंचेगी।

23 अप्रैल को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी। 24 अप्रैल को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा 25 अप्रैल मंगलवार प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

शिवरात्रि के अवसर पर पंचकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित धार्मिक समारोह में पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पंचगाई हक-हकूकधारियों सहित केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज तथा श्रद्धालुगणों, स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में आचार्य वेदपाठियों द्वारा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी।

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 27 अप्रैल बृहस्पतिवार को खुल रहे हैं। जबकि परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते है,इस वर्ष अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है। चैत माह में श्री गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर समितियों द्वारा कपाट खुलने की तिथियों की विधिवत घोषणा की जायेगी।