
सेनाध्यक्ष मनोज पांडे सपरिवार रविवार प्रात:श्री केदारनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। उनके साथ सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुजारी टी गंगाधर लिंग ने सेनाध्यक्ष को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया।

सेनाध्यक्ष मनोज पांडे सपरिवार दोपहर श्री बदरीनाथ भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भी दर्शन के लिए पहुंचे थे।
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने भारतीय सेना की ओर से बदरीनाथ धाम के सिंहद्वार पर 102 किलोग्राम का घंटा भी स्थापित किया गया। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भी उनके साथ दर्शन के लिए पहुंचे थे।
सेनाध्यक्ष के बदरीनाथ पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने उन्हें बदरीनाथ का प्रसाद तुलसी माला और बदरीनाथ भगवान के अंगवस्त्र भेंट किए। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने सेना अध्यक्ष से भारत-तिब्बत (चीन) सीमा पर इनर लाइन में सीमा दर्शन और देवताल तक की यात्रा के लिए स्थानीय लोगों व आम जनमानस को यात्रा की अनुमति दिलाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सेनाध्यक्ष श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे थे। केदार धाम में भी श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने सेनाध्यक्ष की अगवानी की।
















