मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कुष्ठ आश्रम पहुंचकर मनाया उत्तरायणी,घुघुतिया त्यौहार एवं मकर सक्रांति पर्व

0
479

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कुष्ठ आश्रम पहुंचकर उत्तरायणी,घुघुतिया त्यौहार,मकर सक्रांति पर्व मनाया। उन्होंने भगवान सूर्य के उत्तरायण में प्रवेश करने की सभी को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान सूर्य हम सभी पर कृपा करें,सभी के जीवन में अनन्त खुशियां,ऊष्मा,ऊर्जा,उमंग लाए।

उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है,इसी संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। सबके बीच आकर बेहद खुशी हो रही है। इस दिन से अच्छे दिन की शुरूआत होती है। आपके बीच आकर स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं। भगवान सूर्य देव से प्रार्थना करते हैं की हमारे जीवन की कमियों को दूर करें। भगवान सूर्य हमें ऊर्जा,ऊष्मा,उत्साह एवं प्रकाश देते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि समाज के अन्तिम पंक्ति तक सरकार,शासन,प्रशासन पहुंचें और पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले। मलिन बस्तियों,अन्तिम छोर के व्यक्तियों के लिए योजनाएं चलाई गई हैं। कोरोना काल में निःशुल्क टीका लगाने सहित जरूरतमन्दों तक अनाज पहुंचाने का काम भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है। इस दौरान उपस्थित 50 व्यक्तियों को कम्बल बांटे गये।
इस दौरान आश्रम के प्रधान भगवान महाराणा,विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह,जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त,एसएसपी मन्जूनाथ टीसी,सीडीओ विशाल मिश्रा,अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह,उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह,कौस्तुभ मिश्रा सहित भारत भूषण चुघ,बिट्टू शर्मा,हरीश चौधरी आदि उपस्थित थे।