
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज यानि शुक्रवार को गोरखा मिलिट्री इन्टर कॉलेज,निकट बीजापुर गेस्ट हाउस,देहरादून में विकास पुस्तिका का विमोचन एवं विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा। तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री द्वारा अपराह्न 1:30 बजे सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा तत्पश्चात् नियोजन विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा।
कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेन्सी,आईटीडीए द्वारा विकसित नागरिक केंद्रित परियोजना ‘‘अपणि सरकार‘‘, अपणि सरकार पोर्टल का एन्ड्रायड बेस्ड मोबाईल एप्प, Dark Lake,CM Helpline Mobile App,ITDA-CALC,SDWAN का लोकार्पण किया जायेगा। परिवहन विभाग द्वारा विकसित साफ्टवेयर,पोर्टल का शुभारम्भ भी किया जायेगा।