मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हजारों कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ खटीमा से बनबसा,टनकपुर होते हुए चम्पावत पहुंचे। जहां उन्होंने तहसील पहुंच कर सहायक निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफल्टिया को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान उनके साथ चुनाव संयोजक पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी,श्याम पांडेय आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन कराने जाने से पहले नगरा तराई गांव स्थित अपने कुल देवता के मंदिर में कुल देवता का आशीर्वाद लिया। नामांकन के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने उन्हें टीका और दही खिलाया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत देवों की भूमि है। उन्हें विश्वास है कि चंपावत की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। चुनाव जीतने के बाद उनका प्रयास रहेगा कि वह चंपावत को आदर्श विधानसभा बनाएं। उन्होंने कहा कि आज चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के नामांकन हेतु बनबसा से चम्पावत सड़क मार्ग से जाते हुए बनबसा,टनकपुर,अमोड़ी,स्वाला,धौन,बनलेख आदि स्थानों पर देवतुल्य जनता,कर्मठ कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। मैं आप सभी का इस अपार स्नेह और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि ‘मैं चंपावत की जनता का आभारी हूं कि उन्होंने आम चुनाव में यहां से कैलाश सिंह गहतोड़ी को प्रचंड बहुमत से जिताया था। उन्होंने आग्रह किया कि मैं इस क्षेत्र से अब प्रतिनिधित्व करूं। मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। आज मैं बनखंडी महादेव के प्रांगण में हूं। सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद से मैं चम्पावत क्षेत्र की सेवा करने के लिए तैयार हूं।