देहरादून के भाऊवाला में सैनिक स्कूल की स्वीकृति के लिए सीएम धामी ने केंद्र का जताया आभार

0
1594

देहरादून के भाऊवाला में जल्द ही प्रदेश के दूसरे सैनिक स्कूल का निर्माण शुरू हो जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक सत्र 2022 -23 के लिए देश भर में 21 नए सैनिक स्कूल खोलने को मंजूरी दे दी है। इस कड़ी में देहरादून के भाऊवाला स्थित स्कूल को सैनिक स्कूल में तब्दील किया जाएगा। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में सफल रहने वाले छात्रों को स्कूलों में कक्षा 6 प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में 40 फीसदी छात्रों का चयन किया जाएगा जबकि 60 फीसदी छात्र संबंधित स्कूल के ही रहेंगे यदि वह सैनिक स्कूल में प्रवेश लेना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाऊवाला देहरादून में सैनिक स्कूल की स्वीकृति के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “सैन्यधाम उत्तराखण्ड“ का राष्ट्र की सुरक्षा में अभूतपूर्व योगदान रहा है। यहां का युवा, देश की सैन्यशक्ति में शामिल होने के लिए सदैव तत्पर है।