उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की तैयारी तेज!देर रात गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम पुष्कर धामी

0
768

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है। सोमवार देर रात मुख्यमंत्री धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलकात की,जिसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि उत्तराखंड में जल्द ही समान नागरिकता कानून लागू होने और कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई है।

केंद्रीय गृहमंत्री से मुख्यमंत्री धामी की मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लागू करने और कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम धामी ने गृह मंत्री से चर्चा की है। ये मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के कई मामलों को लेकर चर्चा हुई। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई भी दी। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर उन्हें आज से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों,जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों एवं इस वर्ष पिछले सालों के मुकाबले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में गतिमान चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित रुप से संचालित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
इसी के साथ केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को दिए जा रहे सहयोग पर गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया।