मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अचानक पहुंचे मुक्तेश्वर,13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण,केंद्रीय विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने की सीएम धामी से भेंट

0
698

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज अचानक मुक्तेश्वर पहुंचकर 13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत केएमवीएन,मुक्तेश्वर मे चल रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ पारंपरिक शैली में पुराने थाने के रेस्टोरेशन के कार्य,पर्यटन स्थल चौली की जाली,मुक्तेश्वर धाम में विकास कार्यों की समीक्षा की,समीक्षा के पश्चात  मुक्तेश्वर  क्षेत्र में एप्पल मिशन के अन्तर्गत किसान बन्धुओं द्वारा विकसित किये जा रहे एप्पल फार्म्स का भ्रमण किया।

इस दौरान नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज गबरियाल,पुलिस कप्तान पंकज भट्ट एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रात्रि प्रवास पर मुक्तेश्वर में ही रहेंगे।

मुक्तेश्वर पहुंचे सीएम धामी से कुमाऊँ मंडल विकास निगम मुक्तेश्वर में केंद्रीय विद्यालय मुक्तेश्वर के तीन नन्हे मुन्ने बच्चे मुख्यमंत्री से आकर मिले। अपने बीच मुख्यमंत्री को देख बच्चे काफी उत्साहित थे,केंद्रीय विद्यालय में कक्षा छठी की छात्रा करुणा और कक्षा तीसरी की छात्रा रुचि और कक्षा एक के छात्र शैलेश पांडे ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी भी बच्चों को देख काफी प्रफुल्लित हुए उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना और उनकी पढ़ाई के बारे में भी पूछा। इस दौरान बच्चे सीएम से मिलकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने सीएम धामी का ऑटोग्राफ भी लिया।