विश्व मानवाधिकार दिवस पर नोएडा के जलवायु विहार में किया गया सामुदायिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

0
783

नोएडा के जलवायु विहार सेकटर 21 एवं 25  में विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में 10 और 11 दिसंबर को सामुदायिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बारह टीमों ने भाग लिया,जिसमें चार अठारह वर्ष से नीचे और आठ अठारह वर्ष से उपर की टीम शामिल हुई। यह एक टी-7 टेनिस बाल ईवेंट था। जिसमें हर टीम से सात खिलाड़ी ने भाग लिया।

इस बारे में आयोजन टीम के सदस्य और विजन अहेड फाउंडेशन संस्था के संचालक मंजुल थपलियाल ने बताया कि आज बच्चों को अपने सेक्टरों में खेलने का मूल भूत अधिकार भी नही है,उनसे कहा जाता है कि आप घर से दूर या स्टेडियम मे जा कर खेलें जो कि छोटे होने के कारण हर बार सम्भव नहीं है,और यह उनके लिए सुरक्षित भी नहीं है। आज के बच्चे मोबाइल से प्रभावित है और अपनी सेहत का ख्याल नही रखते,यह सोचकर उनकी फाउंडेशन और जागरूक निवासियों की टीम ने यह खेल कूद की प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इसमें लड़कियों ने लड़कों के साथ-साथ भाग लिया और पुरस्कार भी जीतें। मैन आफ दी मैच,मैन आफ दी सीरीज और विनर्स और रनरस अप को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दी गई। बच्चों को रिफ्रेशमेंट और  सीनियर्स के लिए मैच का आनन्द लेने के लिए आयोजकों द्वारा उचित व्यस्था की गई। दो दिन तक सुबह 9 बजे से 4 बजे तक लगभग 500 निवासियों ने सुनहरी धूप में क्रिकेट का जम कर आनन्द लिया और कहा कि ऐसे खेल कूद के कार्यक्रम का निरंतर आयोजन होना चाहिए।

इस मौके पर आयोजन समिति में राहुल शर्मा,मंजुल थपलियाल,उमेश कुमार,उमेश बत्रा,जितेंद्र अंमबावत,प्रमोद रावत,मेजर करन चौहान,बिपिन मेहरा, रविन्द्र बिष्ट,नितेंद्र,विभूति,सुरेंद्र सिंह बिष्ट,विवेक सागर,वंदना सक्सेना,प्रवीन दिवेदी,विगं कमांडर अग्निहोत्री,विगं कमांडर पवन अरोरा,कर्नल लालचंदानी,परमोद गुप्ता,अजेय मलिक,रामज्ञय,डी.एस रावत और  मनीष रावत तथा अन्य सदस्यों के साथ सक्रीय रहे और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।