
लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने ऋषिकेश में काली पट्टी बांधकर रखा अपना विरोध जताया। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों पर हुए नरसंहार के लिए जब तक केंद्र सरकार मांफी नहीं मांगेगी। कांग्रेस का विरोध पूरे देश में जारी रहेगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि एक ओर देश का किसान कई महीनों से आंदोलनरत है। वहीं लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को केन्द्र सरकार के मंत्री का पुत्र गाड़ी से कुचलता है। लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही के लिये कदम नहीं उठाया हैं,ना ही इस नरसंहार पर माफ़ी मांगी है। यह बेहद शर्मनाक है इसकी हम घोर निंदा करते हैं और माँग करते हैं कि केंद्र सरकार देश के किसानों से माफ़ी माँगे और मंत्री को बर्खास्त कर उनके बेटे व उसके साथियों को फांसी की सजी दी जाए।
सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव दीपक जाटव ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की नृशंस हत्या करने वाले भाजपा के कैबिनेट मंत्री के पुत्र को फाँसी की सजा मिलनी चाहिये। कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय सारस्वत,का० अध्यक्ष सुधार रॉय,मदन मोहन शर्मा,विजयपाल रावत,विमला रावत,सरोज देवराडी,अरविंद जैन,प्रदीप जैन,मधु जोशी,नंद किशोर जाटव,हरीराम वर्मा,अप्रेश पंचमैया, जगजीत सिंह,जतिन जाटव,संजय भारद्वाज,दीनदयाल राजभर,पुरंजय भारद्वाज,शाहरुख़ नवाज,नीरज चौहान,श्याम शर्मा,एनएसयूआई अध्यक्ष शिवा सिंह,उमा ओमराय,प्रिंस सक्सेना,अशोक शर्मा,राहुल शर्मा, सूरज विशनोई,विमला रावत,इमरान सैफी,राजेश शाह,गब्बर केंतुरा,सरोज देवराडी,सावित्री,सोहन सिंह, बलवीर सिंह रौतेला,रजनी कांत आदि मौजूद थे ।