चंपावत के चारों तोको के तोकदारो की बुधवार को कल्पेश्वर मंदिर मे पूजा अर्चना के बाद आयोजित बैठक में प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री और चंपावत से भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी पूर्ण समर्थन और एतिहासिक विजय दिलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चंपावत के सम्पूर्ण विकास के लिए यह वेह्तर अवसर है तथा प्रदेश का मुख्यमंत्री चंपावत से होगा यह भी गर्व का क्षण है।
तोकदार इससे पहले भी साझा निर्णय लेकर क्षेत्र के विकास के लिये साझा निर्णय लेते रहे हैं। सभी का उद्देश्य विकास के लिये हर कोशिश करना है। उन्होंने कहा कि सभी तोक घर घर जाकर श्री धामी की एतिहसिक जीत सुनिश्चित करेगी।
तोकदारो की सामाजिक संगठनों में हमेशा से पैठ रही है और चुनाव में इसका लाभ पुष्कर सिंह धामी को एक प्रचंड जीत के में देखने को मिलेगा। बैठक में चारों तोको चक्कु तोक,चौकी तोक,खर्क-कार्कि तोक एवं तदागि भैरवा तोकदारो एवं सम्भ्रांत जनो ने भाग लिया।
बैठक में हरीश चौधरी,मनमोहन बोरा,विक्रम सिंह,दीवान सिंह बोरा,महेंद्र सिंह कार्की,निर्मल तदागी,बलवंत बोरा एवं चंद्रकिशोर बोरा सहित अन्य कई वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।