रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड बनने जा रहे पांचवें धाम सैन्य धाम का शिलान्यास करने जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम को देश के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत नाम से जाना जाएगा। इस मौके पर सैन्य धाम में शहीद परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सैन्य धाम का मुख्य प्रवेश द्वार को हंस फाउंडेशन के सहयोग से देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने हमें आश्वस्त किया हैं कि सीडीएस बिपिन रावत जी की याद में उनसे जुड़ी यादों को फोटो गैलरी के तौर पर सैन्य धाम में संजोने के लिए हंस फाउंडेशन जो भी सहयोग होगा,वह करेंगे।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी कहा कि सैन्यधाम के रूप में उत्तराखंड का पांचवां धाम विकसित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के शहीदों की यादों को संजोकर रखा जाएगा। सैन्यधाम के लिए 1734 शहीदों के आंगन की मिट्टी को लाया गया है। जिसे अमर जवान ज्योति की बुनियाद में लगाया जाएगा,वीर शहीदों के परिवारों के आंगन की मिट्टी लाने के लिए 15 नवंबर से प्रत्येक जनपद और ब्लॉक में शहीद सम्मान यात्रा निकाली गई थी। 63 करोड़ की लागत से बनने वाले सैन्यधाम में शहीद जसवंत सिंह और हरभजन सिंह के मंदिर बनाए जाएंगे। श्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के मुताबिक इस पर काम करते हुए देहरादून स्थित गुनियाल गांव पुरुकुल में 63 करोड़ रुपये की लागत से विशाल सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है।
आपको बता दें कि सैन्यधाम के रूप में उत्तराखंड में बन रहे इस पांचवें धाम में पहले विश्व युद्ध से लेकर आज तक के शहीदों के घर के आंगन से पवित्र मिट्टी एकत्र किया गया है। 15 नवंबर 2021 को चमोली के स्वाड गांव से शहीद सम्मान यात्रा शुरू की गई थी। जिसका गुनियाल गांव में आज समापन होगा। शहीद सम्मान यात्रा के जरिये 95 ब्लॉकों के 1734 शहीद परिवारों से संपर्क कर उनके आंगन की मिट्टी को पवित्र कलश में यहां लाया गया है। मंत्री ने कहा कि 50 बीघा में बनने वाला धाम दो साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। शहीद परिजनों के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहेंगे।
मैं उतराखंड सरकार से आग्रह करूँगा कि स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के नाम से अवशय ही ऐसी यादगार रक्षा अकेडमी बनानी चाहिए कि जो उनहोंने जो देश के लिए किया है उस पर देश को गर्व होना चाहिए तथा यादगार रहे! तथा सभी आने वाली पीढ़ी को यादगार व सिखना चाहिए! बिपिन रावत जैसा बहादुर प्रशाशक तथा बीर योद्धा से सभी नौजवानों को प्रेरणा लेनी चाहिए! जिसने देश की सेवा में अपनी पत्नी सहित जान गंवा दी है! सरकार को उनकी कुरवानी को व्यर्थ नहीं जाना देना चाहिए!
्
मोहनसिंह रावत
पंगरियाणा हिन्दाव
टिहरी गढ़वाल ( उत्तराखंड)
Comments are closed.