
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने पंचायत चुनाव में रिकॉर्ड अंतर से जीत के लक्ष्य बनाकर प्रचार करने का आह्वाहन किया है। चुनाव रणनीति की समीक्षा के लिए अपने प्रवास के दौरान उन्होंने गुरुवार को चकराता में पार्टी पदाधिकारियों एवं चुनाव कोर ग्रुप की बैठक ली। बैठक उन्होंने प्रत्याशियों के प्रचार अभियान की भी समीक्षा की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष मीता सिंह ,नेहा जोशी,रामशरण नौटियाल,भुवन विक्रम डबराल,विनोद सुयाल,गीताराम गौड़,विशाल गुप्ता,मूरत राम शर्मा,दिगंबर नेगी,विशाल गुप्ता मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने चकराता विधानसभा क्षेत्र की उत्तपाल्टा सीट से जिला पंचायत सदस्य समर्थित प्रत्याशी रेखा नेगी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,मुझे अब तक जहां भी जाने का अवसर मिला और जिस तरह का जमीनी फीड बैक अन्य पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं से प्राप्त हो रहा है वह बेहद उत्साहवर्धक है। हम राज्य की सभी जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकांश ब्लॉक प्रमुख सीट जीतने जा रहे हैं। जहां तक सवाल है चकराता विधानसभा का तो इस बार विगत 8 जिला पंचायत सदस्यों से अधिक सभी 11 सीट भाजपा जीतने जा रही है।
वहीं आपदा काल में सड़कों को लेकर पूछे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,कुदरत की प्रकृति को कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन विगत वर्षों में राज्य की ढांचागत आधारभूत सुविधाओं में हम बड़ा सुधार करने में सफल रहे है। आज कोई भी सड़क अधिक समय के लिए नहीं बाधित रहती है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन तंत्र सभी आधुनिक मशीनरी का सदुपयोग करके रात दिन सड़कों को सुचारू करने में सफल हैं। इसी तरह आपातकाल में भी राज्य के कोने कोने में विद्युत और पेयजल व्यवस्था दुरुस्त है। इस सबका लाभ,भाजपा के समर्थित प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव में मिलने जा रहा है।