Dehradun:-राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राजभवन में की तकनीकी नवाचारों से संबंधित चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा

0
8

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने राजभवन में तकनीकी नवाचारों से संबंधित चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर टीम ने ‘‘गवर्नर्स डिजिटल हब’’ में शामिल की जा रही नई एप्लिकेशनों तथा विभिन्न पोर्टलों के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में राज्यपाल ने सभी आईटी परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि स्वदेशी तकनीक, नवाचार,स्टार्टअप और उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु हमें एक सशक्त कल्पवृक्ष तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि राजभवन का उद्देश्य नवीन तकनीक और युवा शक्ति के समन्वय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को नई गति प्रदान करना है।

राज्यपाल ने कहा कि आज कोई भी क्षेत्र तकनीक से अछूता नहीं है,अतःसमावेशी और सतत विकास के लिए तकनीकी सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि हाल ही में ‘उत्तराखण्ड ए.आई.मिशन-2025’ के शुभारंभ के माध्यम से राज्य ने आधुनिक तकनीक को अपनाकर जन आकांक्षाओं और लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस अवसर पर अपर सचिव रीना जोशी,वरिष्ठ प्रोग्रामर वी एस पुंडीर सहित राजभवन के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here