Dehradun:-राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ली गोल्फ क्लब,नैनीताल की कार्यकारिणी की बैठक

0
5

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि)ने लोक भवन देहरादून में गोल्फ क्लब,नैनीताल की कार्यकारिणी की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सोसाइटी रजिस्ट्रेशन के अनुरूप राजभवन गोल्फ क्लब का नाम परिवर्तित कर लोक भवन गोल्फ क्लब किए जाने की अनुमति प्रदान की। राज्यपाल ने निर्देश दिए कि नाम परिवर्तन की औपचारिक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए।

बैठक के दौरान गोल्फ कोर्स के रखरखाव, सुविधाओं के उन्नयन तथा इसे और अधिक बेहतर बनाने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। राज्यपाल ने गोल्फ कोर्स के सतत रखरखाव,गुणवत्ता सुधार और आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने मई माह के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2026 के आयोजन को लेकर भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के अनुभवों से सीख लेते हुए टूर्नामेंट को और अधिक सुव्यवस्थित,आकर्षक और उच्चस्तरीय बनाया जाए। इसके लिए देश के अन्य प्रतिष्ठित गोल्फ क्लबों से समन्वय स्थापित करने तथा सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने गोल्फ को केवल विशिष्ट वर्ग तक सीमित न रखते हुए आमजन से जोड़ने और अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। राज्यपाल ने राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को गोल्फ का प्रशिक्षण देने तथा उन्हें इस खेल से जोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों और युवाओं को भी गोल्फ से जोड़ने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

राज्यपाल ने युवाओं एवं विशेष रूप से बालिकाओं की गोल्फ में भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है,बल्कि अनुशासन,नेतृत्व और आत्मविश्वास भी विकसित करता है। उन्होंने निर्देश दिए कि लोक भवन गोल्फ क्लब को समावेशी खेल संस्कृति का आदर्श केंद्र बनाया जाए,जिससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो सके।

इस अवसर पर सचिव राज्यपाल एवं उपाध्यक्ष राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल रविनाथ रामन, परिसहाय राज्यपाल एवं सचिव राजभवन गोल्फ क्लब अमित श्रीवास्तव,गोल्फ कैप्टन कर्नल विवेक भट्ट,वित्त नियंत्रक राज्यपाल डॉ.तृप्ति श्रीवास्तव,सदस्य डॉ.सचिन चमोली एवं कम्पट्रोलर प्रमोद चमोली उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here