Dehradun:-उत्तराखंड सरकार के तीन साल प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा-विकास मे मील का पत्थर साबित करने वाला है धामी सरकार का तीन साल का सफर

0
12

भाजपा ने धामी सरकार के 3 वर्ष को विकसित उत्तराखंड के सफर में मील का पत्थर स्थापित करने वाला बताया है। प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा,जनता से किए लगभग सभी वादों को पूरा करते हुए,राज्य का अभूतपूर्व विकास हुआ है। जिसका नतीजा है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम पर्यटन राज्य की अवधारणा को स्थापित करने में सफल हुए हैं।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता की संबोधित करते हुए उन्होंने बताया,धामी सरकार के सेवा सुशासन और विकास के शानदार 3 वर्ष पर हुए कार्यक्रमों को पार्टी ने भव्य और प्रभावी बनाने में सहयोग किया है। जिसके चलते 22 मार्च से 30 मार्च तक जिला, विधानसभा और फिर ब्लॉक स्तर के कार्यक्रमों में जबरदस्त जनसहभागिता हुई है। वहीं हमारे सांसदों,विधायकों,पार्टी अधिकारियों ने बहुउद्देशीय एवं चिकित्सीय शिविरों को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सरकार के इन 3 वर्षों के रिपोर्ट कार्ड को पार्टी नेताओं द्वारा जिला स्तर पर पत्रकार वार्ता श्रृंखला के माध्यम से जनता से साझा भी किया गया। आज दावे के साथ कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार का यह कालखंड,विकसित उत्तराखंड के सफर में मील का पत्थर साबित हुआ है।

उन्होंने कहा,आज हम गर्व से कह सकते हैं कि धामी जी के नेतृत्व में भाजपा संगठन ने प्रदेश की जनता से चुनाव में जो भी वादे किए,वे सभी लगभग पूरे करने में हम सफल रहे हैं।
पीएम मोदी के विकास और विरासत के मूल मंत्र पर आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान अनेकों ऐतिहासिक,साहसिक और जनाकांक्षाओं की पूर्ति करने वाले कदम उठाए हैं। जहां तक उपलब्धियों की बात करें तो हमने राज्य की डेमोग्राफी एवं देवभूमि स्वरूप बनाए रखने के लिए कई ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए। चाहे आजाद भारत में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य होने का गौरव हासिल करना हो,चाहे डेमोग्राफी बदलने की साजिश के खिलाफ कठोर धर्मांतरण कानून लाने की बात हो,चाहे माहौल खराब करने वालों की हिम्मत तोड़ने के लिए दंगारोधी कानून लाने की बात हो,चाहे देवभूमि का स्वरूप बनाए रखने के लिए अवैध धार्मिक अतिक्रमण और अवैध मदरसों पर सख्त कार्रवाई का विषय हो। ऐसे तमाम निर्णयों से हम राज्य में लव जिहाद, लैंड जिहाद,थूक जिहाद और शिक्षा जिहाद की कोशिशों पर पूर्ण विराम लगाने में सफल हुए हैं।

उन्होंने जनभावनाओं के अनुरूप,सख्त भू कानून से भू संसाधनों की लूट को रोका। जिसने प्रदेशवासियों की जमीनी चिंता को भी दूर करने का काम किया है। मातृ शक्ति को दिए क्षैतिज आरक्षण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, अपने वादे अनुशार प्रदेश की आधी आबादी को उसका पूरा अधिकार देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इतना ही नहीं,हमारी सरकार ने कठोरतम नकल कानून लाकर,माफियाओं को जमींदोज करने का काम किया है। इन 3 वर्षों में पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया से रिकॉर्ड 20 हजार से अधिक नौकरी दी गई और शीघ्र प्रत्येक सरकारी रिक्ति को युवाओं से भर देंगे।

उन्होंने जोर देते हुए कहा,आज तेजी से आगे बढ़ रहे उत्तराखण्ड मे सीएम धामी और विकास एक दूसरे के पूरक बन गए हैं। विकास और विरासत के मूलमंत्र से पावन धामों का सफर सुगम हुआ है। पीएम मोदी के विकास और विरासत के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए पावन श्री बद्रीनाथ केदारनाथ धाम,मानस मंदिर श्रंखला समेत सभी धार्मिक स्थलों में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। ऑल वेदर रोड,रेल एवं हवाई मार्ग के साथ रोपवे कनेक्टिविटी से भी केदारनाथ,हेमकुंड साहिब,यमुनोत्री,पूर्णागिरि आदि तमाम धामों को जोड़कर उनकी यात्रा को अधिक सुगम बनाया जा रहा है।

उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के लिए ब्रांड एंबेसडर की तरह योगदान दे रहे हैं। वे अपने कार्यकाल में श्री बद्रीनाथ,श्री केदारनाथ,आदि कैलाश,जागेश्वर,मुखबा हर्षिल स्थानों पर गए और धार्मिक पर्यटन,सीमावर्ती भ्रमण,शीतकालीन यात्रा को विश्व पर्यटन मानचित्र कर स्थापित करने का काम किया है। सिर्फ चार धाम यात्रा की बात करें तो आंकड़ा विगत वर्ष आपदा और यात्रा दिनों की कमी के बावजूद भी आंकड़ा 55 करोड़ पहुंचा है। इस वर्ष की यात्रा शुरू भी नहीं हुई और 10 लाख तीर्थयात्रियों का पंजीकरण हो गया है। पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों का आना, प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ और रोजगार के अवसर सृजित करने वाला है। ऐसे में आज हम उस स्थिति में पहुंच गए हैं जब पर्यटन राज्य की अवधारणा धरातल दिखाई दे रही है।

इसके अतिरिक्त अटल आयुष्मान से प्रत्येक उत्तराखंडवासी के सेहत की चिंता,सरकार कर रही है। इसी तरह वादे के अनुसार 1 लाख 84 हजार 1 सौ 42 लाभार्थियों को 3 सिलेंडर फ्री रिफिलिंग से माताओं बहिनों को धुएं से बचाया जा रहा है। पीडीएफ के तहत लाखों लोगों को फ्री राशन की मदद की जा रही है। इसी तरह होम स्टे,औद्योगिक निवेश और स्वरोजगार की योजनाओं से पलायन पर रोक लगाने की कोशिशें आगे बढ़ी हैं। राज्य में वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब पात्र पति व पत्नी दोनों को लाभ मिल रहा है । वृद्धावस्था,निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान तथा दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदत्त दर 1200 रूपये प्रतिमाह में 200 रूपये की वृद्धि की गई है। किसानों की बेहतरी के लिए अनेकों कदम उठकर खुशहाली लाने का काम किया है। सैनिकों की वीरता सम्मान रही राशि को लगभग दोगुना किया गया है।
हमारी सरकार ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार सफल आयोजन किया वहीं खेलों को बढ़ावा दे रही धामी सरकार ने खेल पुरस्कार राशि बढ़ायी हैं। हमारी सरकार ने औद्योगिक निवेश को लेकर सफल समिट का आयोजन किया,जिसमें हुए साइन 3.5 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू में से 1 लाख करोड़ से अधिक ग्राइडिंग हो चुकी है। जीरो टॉलरेंस के तहत भ्रष्टाचार पर रोक लगाने हेतु भ्रष्टाचार मुक्त एप-1064 संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा,मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व और अथक प्रयासों का नतीजा है कि प्रति व्यक्ति आय से लेकर प्रदेश की जीडीपी और विकास दर लगभग सभी क्षेत्रों में राज्य नित नए आयामों को छू रहा है। आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 लाख करोड़ से पार पहुंच गई है और जीडीपी में भी रिकॉर्ड सुधार हुआ है।

वहीं जोर देते हुए कहा,इन तीन सालों की उपलब्धि का संकेत है कि अगले दो वर्ष में हम अपने लक्ष्य विकसित उत्तराखंड के बेहद करीब पहुंच जाएंगे। इस दौरान वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान,सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी,प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक,कमलेश रमन,संपर्क प्रमुख राजीव तलवार भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here