उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत होने पर राज्य की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने संजय शर्मा दरमोडा का दिल्ली में किया अभिनंदन

0
610

सामाजिक कार्याकर्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा को उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत होने पर रविवार को दिल्ली के गढ़वाल भवन में दिल्ली एवं एनसीआर में कार्यारत उत्तराखंड की अनेक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने मिलकर अभिनंदन किया है।

‘नई पहल नई सोच’ संस्था के तत्वावधान में आयोजित इस स्वागत समारोह में दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में लोगों पहुंचे। जिन्होंने श्री दरमोड़ा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित उत्तराखंड के लोगों ने इस अवसर पर आशा व्यक्त की कि संजय शर्मा दरमोड़ा को प्रदेश कार्यसमिति में स्थान मिलने से उत्तराखंड में भाजपा का संगठन और अधिक मजबूत होगा।

इस मौके पर उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के मनोनीत सदस्य संजय शर्मा दरमोडा ने उपस्थित प्रबुद्धजनों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहा कि मैं आज बहुत भावुक हूं कि मेरी हर सफलता पर उत्तराखंड समाज इतनी बड़ी संख्या में मेरे साथ खड़ा है। इससे मेरी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। मैं निश्चित तौर पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठों,माननीय प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी ने जो जिम्मेदारी मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को सौंपी है। मैं इसमें अपनी भागीदारी भाजपा को उत्तराखंड राज्य में प्रदेश,जिला व मंडल स्तर पर सशक्त बनाने में करूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों और विकास कार्यों,सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुँचाने में मेहनत करुं।

श्री दरमोड़ा ने कहा की आप सभी ने आज मुझे जो सम्मान दिया है। इसके लिए मैं पूरे उत्तराखंड समाज और मातृ शक्ति का कोटि-कोटि आभारी हूं,उम्मीद करता हूं कि आप सभी का आशीष और प्यार हमेशा मेरे साथ ऐसे ही बना रहेगा।

आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखंड भाजपा ने दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा को भाजपा प्रदेश कार्य समिति का सदस्य मनोनीत किया था। जिसके बाद रविवार को दिल्ली में देवभूमि उत्तराखंड भ्रातृ मंडल मारुति कुंज (रजि.) गुरुग्राम समिति के प्रधान जगदीश प्रसाद कैंथोला,सार्वभौमिक के संगरक्षक हरी दत्त भट्ट,गढ़वाल आँचिक विकास संगठन के  अध्यक्ष संदीप रावत,1uk टीम सामाजिक संगठन के अध्यक्ष लाल सिंह बिष्ट,उत्तराखंड एकता समिति,इंदिरापुरम के अध्यक्ष जगदीश रावत,नई पहल नई सोच के सदस्य प्रभा बिष्ट,संजय चौहान,सुभाष गुसाँई,बिजेंद्र पंत,अंकिता भट्ट,मीना कंडवाल,कल्पना डोभाल चौहान,राकेश रावत,गीता मनराल, रामकुमार मनराल,नारायणी महिला शक्ति संगठन बुराड़ी दिल्ली की  अध्यक्ष संतोष मड़वाल,उपाध्यक्ष बीना गुसाँई,माँ जवलपा म्यूज़िक के  अध्यक्ष,बाल किशन थपलियाल,ग्राम सुधार समिति रुद्रप्रयाग,धनसिंह कैंतुरा धारकोट,दिल्ली बुराड़ी से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली,चौथान विकास समिति गाँवो 72 की समिति के अध्यक्ष आंनद सिंह भंडारी,महासचिव  शाकम सिंह रमोला,आर के पुरम सांस्कृतिक एवं भ्रात मण्डल आर के पुरम दिल्ली के अध्यक्ष सुनील पोखरियाल,संरक्षक भास्करानंद कुकरेती,केशवा स्वरूप बाल ब्रह्मचारी महाराज जी ऋषिकेश,जनार्दन आश्रम दण्डी बाड़ा त्रिवेणी घाट,हरिद्वार लक्षर से दिग्विजय सिंह,महाकौथिग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बिष्ट, स्यारा रिटेलर के दीपक ध्यानी,बेदीखाल महोत्सव प्रावसी सेवा समिति संरक्षक सर्वेशवर बिष्ट,सलाहकार सुभाष नौटियाल,हरीश बहुगुणा निर्मोही और कल्याण इंटरप्राइजेज अल्मोड़ा संस्थाओं के हजारों की संख्या में पहुंचे उत्तराखंड प्रबुद्धजनों ने श्री दरमोड़ा का अभिनंदन किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी।