उत्तराखंड-कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य में नई गाइडलाइन जारी,शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद

0
1293

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसके चलते सरकार ने एक बार फिर से पाबंदियां बढ़ा दी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36,9954 पहुंच गया है। जबकि 33,7865 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए है।

राज्य में एक्टिव केसों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी भी 1,7223 केस एक्टि है। रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 2682 मामले सामने आये। इनमें देहरादून में 1331,हरिद्वार 351,पौड़ी 159,उतरकाशी 28,टिहरी 109, बागेश्वर 71,नैनीताल 188,अलमोड़ा 74,पिथौरागढ़ 69,उधमसिंह नगर 281,रुद्रप्रयाग 13 चंपावत 00 और चमोली में 35 केस आए है।

इस बीच सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने नई एसओपी जारी की है। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने नई एसओपी जारी करते हुए। पूर्व मे जारी एसओपी में कुछ बदलाव किए है। नई एसओपी के तहत राज्य में स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 22 जनवरी तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। आंगनवाड़ी केंद्र और सभी बारहवीं तक के शैक्षणिक संस्थान भी 22 जनवरी तक बंद रहेंगे।

राज्य में 22 जनवरी तक सभी राजनीतिक सभाओं और रैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इनडोर मीटिंग में अधिकतम 300 लोग या मीटिंग हॉल की क्षमता के अनुसार 50% लोगों को बैठने की अनुमति प्रदान की गई है।