Uttarakhand:-भाजपा ने केंद्र द्वारा देहरादून में आयोजित श्री अन्न महोत्सव को प्रभावशाली बताते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री का व्यक्त किया आभार

0
588

भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर ने राजधानी में भव्य श्री अन्न महोत्सव एवं मिलेट को बढ़ावा देने वाली श्री अन्न योजना को उत्तराखंड के किसानों की आर्थिकी बदलने वाला बताया है। उन्होंने देहरादून में आयोजित किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति की जानकारी देते हुए बताया कि मोर्चे द्वारा माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तथा कृषि मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि देहरादून में श्री अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा,मोर्चा सभी किसान भाइयों एवं आम जनमानस को मोटे अनाजों के महत्व और उसकी पैदावार बढ़ाने देने को लेकर जिला व मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने कहा,राज्य में मंडवा,झगोरे व अन्य मिलेट को इस योजना के प्रचार प्रसार के बाद किसानों को अच्छी कीमत और बड़ा बाजार मिलेगा।

श्री पुंडीर ने जानकारी दी कि देहरादून के साथ ही प्रदेश के सभी 19 जिलों की कार्य समिति आयोजित की जा चुकी हैं। इस अंतिम बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री गणेश जोशी एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल समेत किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष,महामंत्री एवं जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।