नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग एवं वैक्सीनेशन सेंटर कोटाबाग (राजकीय इंटर कालेज कोटाबाग) का निरीक्षण किया तथा कोटाबाग विकासखंड के पर्वतीय क्षेत्र में कोविड-19 के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा भी की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान द्वारा विधायक संजीव आर्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकताओं को लेकर प्रस्ताव भी दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को श्री आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इमरजेंसी एवं आइसोलेशन वार्ड हेतु अत्याधुनिक तकनीक युक्त 2-2 बेड, 2 नग नेबुलाइजर मशीन, 1 नग डिलीवरी टेबल, कोविड-19 के दृष्टिगत n95 मास्क,3 लेयर सर्जिकल मास्क, सोडियम हाइपो क्लोराइड, ग्लब्ज, सैनिटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर एवं थर्मल स्कैनिंग मशीन और पर्वतीय छेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढुंगा, डोन_परेवा,डोला, घुग्घू सिगड़ी और बगड़ को एन 95 थ्री लेयर सर्जिकल मास्क, सोडियम हाइपो क्लोराइड, गलब्ज, ब्लीचिंग पाउडर, सेनीटाइजर,विधायक निधि से देने की घोषणा की गई।
विधायक संजीव आर्य द्वारा वैक्सीनेशन केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। विधायक ने वैक्सीनेशन केंद्र में लोगों की मदद हेतु, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटाबाग द्वारा लगाई गई हेल्प डेस्क के प्रयास की भी सराहना की। साथ ही हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध कराने वाले सभी एबीवीपी कार्यकर्ताओं को n95 मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर एवं अन्य जरूरी सामान इत्यादि भी उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में भी वैक्सीनेशन केंद्र की मांग विधायक संजीव आर्य के सामने रखी गई। जिस पर विधायक संजीव आर्य ने तत्काल जिलाधिकारी से बात कर , रैपिड टेस्ट और आरटी पीसीआर टेस्ट रोस्टर के हिसाब से और जनपरतिंधियो की मांग पर कोटाबाग के पर्वतीय क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर 4 वेक्सिनेशन सेंटर बनाए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम कालाढुंगी गौरव चटवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉक्टर देवेश चौहान विधायक प्रतिनिधि कृपाल बिष्ट, हेम नैनवाल मंडल उपाध्यक्ष कंचन पंत, पूरन अरोरा प्रमुख भारती बिष्ट,प्रभा पांडे धारा बलभ नैनवाल ग्राम प्रधान विपिन भट्ट, गिरीश चंद्र शुभम बधानी चंदू सनवाल समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।