पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने ऋषिकेश में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण वितरित किए। जिसमें चश्मे,कान की मशीनें,वैशाखी औ ट्राई साइकिल प्रदान की गई। इस कैंप का आयोजन ऋषिकेश में आयोजित किया गया था।
इस मौके पर कैंप के संयोजक गौतम कुमार,मकान लाल बेसरियाल एवं तमाम दूसरे कार्यकर्ताओं ने दिव्यांगों की समस्याओं को निजात दिलाने के लिए और उन्हें विभिन्न कृत्रिम अंग प्रदान किए इसी के साथ उनको दैनिक उपयोग के लिए अन्य सामान भी प्रदान किया । जिसके लिए दिव्यांग जनों ने संस्था की सराहना की और संस्था को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा की इस तरह के आयोजन से दिव्यांग जनों को ऊर्जा मिलती है। उन्हें यह नहीं लगता कि वह इस समाज में अकेले है। इसलिए हम सब को समय-समय पर कोशिश करनी चाहिए कि हम ऐसे लोगों के साथ खड़े होकर उनके लिए कुछ अच्छे कार्य करें।
कार्यक्रम में उपस्थिति कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं कि हम अपने दिव्यांगजनों के लिए सेवा का कार्य कर पा रहे। आज इस कार्यक्रम के जरिए दिव्यांगजनों के दैनिक जीवन में काम आने वाले उपकरण प्रदान किए गए है। जिससे इनकों निश्चित तौर पर सहायता और मदद मिलेगी।
इस अवसर पर एससी-एसटी परिषद के उपाध्यक्ष मकान लाल बेसरियाल ने कहा इस तरह का आयोजन संस्था की तरफ से पूर्व में घनसाली में विकासखंड के चमियाला नगर पंचायत में किया गया था। जिसमें हजारों लोगों को यह उपकरण वितरित किए गए थे। आज ऋषिकेश में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के माध्यम से हमारे दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और तमाम दूसरे जरूरी उपकरण प्रदान किए गए है। यह निश्चित तौर पर बहुत बड़ी मदद है। इसके लिए मैं संस्था और अपनी सभी वरिष्ठों का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं।
श्री बेसरियाल ने बताया कि हमारा यह लक्ष्य है कि आने वाले समय में हम सब मिलकर एक विशाल विकलांग कार्यशाला घनसाली क्षेत्र में आयोजित करें। जिसमें घनसाली क्षेत्र में रह रहे दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण प्रदान किए जा सकें। इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत है।