उत्तराखंड में इंटरनेट कनेक्टविटी में आएगी नई क्रांति,कुमाऊँ-गढ़वाल में शीघ्र स्थापित होंगे इंटरनेट एक्सचेंज,राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल

0
1119

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की एक और महत्वपूर्ण पहल पर गढ़वाल और कुमाऊं में दो-दो इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होंगे। जिनके माध्यम से उत्तराखंड के दूरगामी क्षेत्रों में रह रहे लोगों खासतौर पर स्कूली बच्चों के लिए यह इंटरनेट एक्सचेंज कीसी वरदान से कम नहीं होंगे।

इस संबंध में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी बलूनी ने सोमवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से भेंट की थी। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसकी सहमति दे कहा कि इस दिशा में जल्द ही व्यवस्था कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि एनआईएक्सआई देश का पहला इंटरनेट एक्सचेंज है जो अमेरिका या विदेश की जगह देश के भीतर ही घरेलू इंटरनेट ट्रैफिक को रूट कर आईएसपी को आपस में जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है। ऐसा होने से सेवा की गुणवत्ता न केवल बेहतर होती है बल्कि कम बैंडविड्थ शुल्क लगता है। इससे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा की भी बचत होती है।

राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से इंटरनेट की बुनियादी अवसंरचना तक भारत के नागरिकों की पहुँच स्थापित करने के लिये वर्ष 2003 से काम कर रही एक गैर-लाभकारी संस्था (कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत) है। इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISP’s), डेटा केंद्रों और सामग्री वितरण नेटवर्क (CDNs) के बीच इंटरनेट डेटा का आदान-प्रदान करना।

गढ़वाल और कुमाऊं में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होंने से राज्य के दूरगामी क्षेत्रों में ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में मदद मिलेगी। कॉल सेंटर, बीपीओ इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ इंटरनेट सेवाओं से जुड़े संस्थानों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।