‘हमारी महिला टोली’ एवं ‘देवभूमि उद्यान उपवन समिति’ ने दिल्ली के महरौली में वृक्षारोपण कर मनाया लोक पर्व हरेला

0
1185

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रकृति पर्व हरेला पर दिल्ली के महरौली क्षेत्र के संजय वन में ‘हमारी महिला टोली’ एवं ‘देवभूमि उद्यान उपवन समिति’ ने हरेला पूजन के साथ ही वृक्षारोपण किया। इस मौके पर कोरोनाकाल में काल ग्रसित हुए लोगों के लिए प्रार्थना भी की गई।

इस मौके पर संस्था द्वारा पीपल, बढ़,नींम,अमरूद,इमली,आंवला,कदम और आम जैसे छायादार व फल दार वृक्षों के पौधे लगाए गए और इनके रक्षण और पोषण का संकल्प लिया गया। साथ ही पारंपरिक रूप से उगाए गए हरेला के पूजन के बाद प्रसाद वितरण व पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हमारी महिला टोली की अनेक बहनों वह माताओं ने बड़े परिश्रम के साथ पूर्व के बनाए हुए गड्ढों में खाद डालकर ट्री गार्डन के साथ ही जानवरों से पौधों की रक्षा के लिए कटीली झाड़ियों से पौधों के रक्षण की व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर हमारी महिला टोली की अध्यक्षा ज्योति डंगवाल ने बताया कि हरेला पर्व के दिन ही उनका जन्म हुआ था और आज अपने जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य करती हैं। संजय वन उपवन देवभूमि उद्यान का स्वच्छकरण और विकास का संकल्प 2017-18 के हरेला पर्व के दिन  किया गया था। तब से निरंतर बहनों और सहयोगी बंधुओं के साथ अभी तक इस उपवन में 423  वृक्ष लगाए गए है। इसी के साथ स्थानीय सांसद रमेश बिधूड़ी के सौजन्य से स्थापित ओपन जिम भी इस उद्यान में स्थापित हैं। डीडीए द्वारा भूमि समतलीकरण हेतु वायर फेंसिंग और घास लगाए जाने  जाने के लिए स्थानीय समाज प्रतिज्ञारत है। हमारी महिला टोली की बहनों में मंगला पटवाल,सविता  स्वामी,मानसी बिष्ट,सरिता रावत,मोहिनी बलोदी एवं उमरावती ने भी इस मौके पर वृक्षारोपण किया और बताया कि हमारी महिला टोली पानी की किल्लत के बावजूद इन पौधों को जीवित रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अपने घरों से पानी लाकर वह लागातर इन पौधों के सींच रहे है।

इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनेक वरिष्ठ स्वयंम सेवक,पूर्व के दायित्ववान कार्यकर्ता,सामाजिक कार्यकार्ता,भारतीय जनता पार्टी महरौली जिला के अध्यक्ष जगमोहन के साथ-साथ कई गणमान्य लोगों ने पर्यावरण प्रेमियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में भागीदारी की साथ ही संकल्प लिया कि हर वर्ष प्रकृति पर्व हरेला पर जहां भी रहेंगे वहीं पर वृक्षारोपण अनिवार्य रूप से करेंगे।