
आपदा प्रभावित कोटद्वार क्षेत्र में पीड़ितों की मदद के लिए हंस फाउंडेशन ने हाथ बढ़ाया है। हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला एवं श्री भोले जी महाराज ने कोटद्वार आपदा पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। इसी के साथ हंस फाउंडेशन द्वारा कोटद्वार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर मदद पहुंचाई जा रही है।
- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण माता मंगला जी-भोले जी महाराज का जताया आभार

आपको बता दें कि विगत दिनों से कोटद्वार में भारी बारिश के चलते कोड़िया,गाड़ीघाट,काशीरामपुर तल्ला,रतनपुर बेहड़ा स्रोत,आम पढ़ाव,शिवपुर और मोटाढाक में काफी नुकासान हुआ है। जिसके बाद इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है। जहां इनके लिए हंस फाउंडेशन के माध्यम से भोजन,शुद्ध पेयजल एवं अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था की गई है।
शुक्रवार को कोटद्वार के कौड़ियां में हंस फाउंडेशन के सहयोग से बाढ़ प्रभावितों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र में फैल रही आई फ्लू की बीमारी और आपदा प्रभावितों की निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई साथ दवाइयां वितरित की गई। जिसके लिए कोटद्वार विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में जब भी कोई विपत्ति आती हैं तो हंस फाउंडेशन हमेशा राज्य की मदद के लिए आगे आता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की कोटद्वार आपदा को लेकर जब मैंने माता मंगला जी को अवगत कराया तो,उन्होंने कहा कि ऋतु जी बताइए आपदा पीड़ितों की तत्काल क्या मदद की जा सकती है। हमने माता मंगला जी से निवेदन किया की भारी बारिश के चलते कोटद्वार के कई क्षेत्रों में लोग बेघर हो गए है। इन लोगों के घरों में पानी भर गया है,जिसके चलते इन लोगों को राहत शिविरों में रखा गया। जहां इनके लिए भोजन और स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता है। जिसके बाद माताश्री मंगला जी के आशीष से कोटद्वार के बाढ़ प्रभावितों के लिए भोजन की व्यस्था की गई। इन लोगों को हंस फाउंडेशन के माध्यम से निरंतर भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शिविरों में रह रहे कई लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कते हो रही थी। कई लोगों को आई फ्लू भी हो गया है। इस संबंध में हमने हंस फाउंडेशन से कोटद्वार में स्वास्थ्य शिविर के लिए निवेदन किया था। जिसके बाद माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के मार्गदर्शन में कोटद्वार आपदा प्रभावितों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए,शुक्रवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जांच हुई और अब यहां पर धीरे-धीरे हालात सुधर रहे है।
पौड़ी-कोटद्वार सड़क मार्ग खुला

कोटद्वार में मेरठ-पौड़ी हाईवे 534 तीन दिन बाद खोल दिया गया है। आपको बता दें कि मेरठ-पौड़ी हाईवे 8 अगस्त से भूस्खलन के बाद बंद हो गया था। जिसके बात से इस मार्ग को लगातार खोलने का कार्य जारी था। शुक्रवार को कोटद्वार-दुगड्डा के बीच यातायात सामान्य हो गय है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्थानीय विधायक कोटद्वार तथा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के साथ कोटद्वार में आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर बाधित हुई सड़क कनेक्टिविटी को युद्ध स्तर पर बहाल करने को कहा। विभिन्न स्थानों पर आपदा से प्रभावित हुए लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी को दुरुस्त करें तथा वहां पर आवश्यकता के अनुसार फागिंग-चूना छिड़काव करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुई विभिन्न प्रकार की क्षति का व्यापक रूप से आकलन करने के भी निर्देश दिए।