उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी,मौसम विभाग ने पर्यटकों और लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील

0
699

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि देखने को मिली रही है। पहाड़ के दूरगामी क्षेत्रों में दोपहर में उमस होने के कारण गर्मी बढ़ती जा रही है। मैदानी क्षेत्रों में तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में 26 जून से भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में 28-29 जून को मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार चमोली,रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी और बागेश्वर में तेज बारिश की संभावना है।

उत्तराखंज में आने वाले दिनों में मौसम के मिज़ाज को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के ने बताया है कि आने वाले दिनों में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद रविवार से प्रदेश में वर्षा का क्रम तेज हो सकता है। जबकि 26 जून से कुमाऊं में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों खास तौर पर चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की हैं कि वह मौसम के मिज़ाज को देखते हुए सतर्कता के साथ यात्रा करें। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा की आने वाले कुछ दिनों में राज्य में भारी बारिश की संभवना है। इसलिए लोग सावधानी से यात्रा करें और वाहन धीरे चलाएं।