उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। उत्तराखंड में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भले ही हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है,लेकिन नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम दूसरे नेता अब चुनाव प्रबंधन से लेकर टिकटों के वितरण तक में कुप्रबंधन का आरोप लगा रहे हैं,और इन सभी के केंद्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत।
उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने भी हरीश रावत निशाना साधा है,उन्होंने हरीश रावत पर पैसे लेकर टिकट देने का खुला आरोप लगाते हुए कहा कि हरीश रावत झूठ पिटारा है। कांग्रेस के तमाम नेताओं और रणजीत रावत के आरोप से आहत होकर हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से अपनी पीड़ा जाहिर की है।
उन्होंने लिखा हैं कि पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो,जो मुख्यमंत्री रहा है,जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है,जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है। यह आरोप मुझ पर लगाया गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे। होली बुराईयों के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और हरीश रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए।
आपको बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस में घमासान की शुरुआत हो गई है। कांग्रेस चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने गंभीर आरोप लगाए है। रणजीत रावत ने कहा कि हरीश रावत ने पैसे लेकर टिकटों बंटवारा किया। उन्होंने इस बार पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते सल्ट सीट से चुनाव लड़ने की भूल की है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत बड़ी मासूमियत से झूठ बोलते हैं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को टिकट के प्रलोभन में फंसा कर उनसे पैसे लेते हैं।
अपने ऊपर लगे इन आरोपों से हरीश रावत इतने आहत हैं कि उन्होंने होलिका के मौके पर कांग्रेस से निवेदन कर दिया की कांग्रेस उन्हें होलिका के साथ दहन कर दे।