उत्तराखंड-ःकेदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रेश 7 लोगों की मौत की खबर

0
1546

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश की होने की खबर आ रही है। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा रहा हैं कोहरा ज्यादा होने की वजह से यह हेलीकॉप्टर क्रेश हुआ है। बाकि जानकारी प्राप्त की जा रही हैं कि यह हादसा कैसे हुआ।

प्रत्याशदर्शियों के अनुसार यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त केदारनाथ धाम से दो किलोमीटर पहले हुआ है। जो केदार धाम से तीर्थयात्रियों को वापस लेकर जा रहा था। जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर मिलते ही राहत और बचाव के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।

जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है वह आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। इसमे 7 तीर्थयात्री सवार थे। इस हेलिकॉप्टर हादसे में सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गरूड़ चट्टी में दूर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति सवेदना प्रकट करते हुए दुख व्यक्त किया है।

एसडीआरएफ के अनुसार उन्हें श्री केदारनाथ-गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद SDRF मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंची। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। उक्त हेलीकाप्टर आर्यन कंपनी का था जिसमें 07 लोग सवार थे। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हेली में सवार व्यक्तियों का विवरण:-

01.पूर्वा रामानुज

02.कृति ब्राड

03.उर्वी

04.सुजाता

05.प्रेम कुमार

06.काला

07.पायलट अनिल सिंह से है। इस संबंध में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।