उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत,मुख्यमंत्री योगी ने प्रचंड जीत के लिए जनता का कहा शुक्रिया

0
556

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने एतिहासिक जीत दर्ज की है। 403 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 272,समाजवादी पार्टी को 128,बसपा को 1 और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली है।

विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी को गोवा,मणिपुर और उत्तराखंड के जीत मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि हमें जनता ने राष्ट्रवाद, सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर जीत का आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि ये जीत एक-एक कार्यकर्ता की जीत है,हम चारों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के लिए धन्यावद।

योगी ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है। हमने 1 कोरोड़ 45 हजारा घरों को बिजली पहुंचाई,हमारी प्राथमिकता सुशासन है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हम यह बड़ी जीत मिली है। सबका साथ,सबका विकास हमारा मूल मंत्र हैं,हमें इसे बनाए रखना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि ध्यान रहे,जोश के साथ होश बनाए रखना है।