योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर योगी के गांव पंचूर में मनाई गई होली और दीवाली,मां ने भी दिया आशीर्वाद

0
947

शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं,जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभाली है। योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी जश्न का माहौल है।

योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद योगी के गांव उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड के पंचूर में उनकी माता जी सावित्री देवी और परिवार के लोगों ने होली-दीपावली मनाकर जश्न मनाया। शुक्रवार को जैसे ही योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 33वें मुख्यमंत्री की शपथ ली, वैसे ही उनके पैतृक गांव पंचूर में परिजन और ग्रामीण झूम उठे। खुशी में परिजनों और ग्रामीणों ने होली और दीवाली एक साथ मनाई। पंचूर गांव के आस-पास के गांव के ग्रामीणों ने योगी जी के गांव आकर उनके परिजनों को बधाई दी।

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ की 84 वर्षीय माता जी सावित्री देवी और योगी जी के अन्य भाइयों मानवेंद्र,शैलेंद्र,महेंद्र को बधाई देने लोगो लगातार पहुंच रहे है। अपने बेटे को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर योगी आदित्यनाथ की मां उत्साहित  हैं,उनकी आंखों में खुशी के आंसू है। उन्होंने कहा कि आज हमारा पूरा परिवार खुश हैं। दूर-दूर से लोग आ रहे है,हमें बधाई दे रहे है। हम बहुत खुश हैं,हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि योगी जी देश-प्रदेश की तरक्की के लिए काम करते रहे हैं,सेवा करते रहे। उनका खूब सम्मान बढ़े और वह हमेशा खुश रहे। मैं उन्हें आशीर्वाद देती हूं।

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ की बहनों और भाइयों ने भी योगी जी को एक बार फिर से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। साथ ही कहा कि हमारी एक ही इच्छा हैं कि उनका भाई एक बार मां और हम सब से मिलने गांव आए। फिर अपने कार्यों में लग जाए,बस हमारा यही एक अनुरोध है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ योगी कैबिनेट में 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली। योगी के मंत्रीमंडल में ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया गया है। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह समेत देशभर के कई बड़े नेता और उद्योगपति मौजूद रहे।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी भी हुए शामिल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में विकास के नये आयाम प्राप्त करेगा।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार के नव नियुक्त मंत्रिमण्डल के सदस्यों को भी शुभकामनाएं दी।