
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान में अब सिर्फ चार दिन शेष बचे हुए हैं। ऐसे में हर राजनैतिक दल जोर-शोर से आम जनता तक पैठ बनाने में जुटा हैं। इस क्रम में हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र मे समाजवादी पार्टी के साइकिल निरंतर अपना कारवां बढ़ाते हुए,अन्य राजनीतिक दलों के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। यह इस लिए भी मुमकिन हो रहा हैं कि इस क्षेत्र में सपा को अब महिलाओं का समर्थन भी मिल गया है।

हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में साइकिल की सवारी इन दिनों जम कर धूम मचा रही है। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सनातन सोनकर जहां युवाओं के बीच चर्चा में बने हुए है, वहीं उनकी पत्नी मधु सोनकर भी इस क्षेत्र में महिला मतदाताओं के बीच निरंतर अपनी पैठ बना रही है। यही वजह भी की ज्वालापुर विधानसभा में लगातार दूसरी पार्टियों के मुकाबले सपा के प्रत्याशी सनातन सोनकर को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सनातन सोनकर की पत्नी का ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में साइकल पर चल कर वोट मांगने का अंदाज मतदाताओं को लुभा रहा है। नामांकन के दिन से ही वह जन-जन के बीच जा कर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील कर रही है। उन्हें देख सैकड़ो की संख्या में ज्वालापुर के ग्रामीण क्षेत्र की अन्य महिलाएं भी उनकी इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर भाग ले,सपा का परचम लहराने को बेताब नजर आ रही है।
गडमीरपुर व अन्य क्षेत्रों में किया डोर-टू-डोर प्रचार

बुधवार को सपा प्रत्याशी सनातन सोनकर ने गडमीरपुर में डोर-टू-डोर प्रचार किया। इसके साथ ही सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अन्य क्षेत्रों में प्रचार कर क्षेत्र की जनता से सनातन सोनकर के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन सोनकर ने कहा कि ज्वालापुर के विकास को लेकर वह सदैव प्रयासरत रहे है। उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा हर सुख-दुःख में खड़ा रहा हूं। सेवा भाव के साथ यहां की जनता के लिए कार्य करता रहा हूं और करता रहूंगा। अफसर रहने के दौरान भी मैंने इस क्षेत्र में कई कार्य किये थे। मुझे तब भी और आज भी क्षेत्र की जनता का जो मान सम्मान और सहयोग मिलता हैं। उससे में अभिभूत हूं।
उन्होंने कहा कि मेरी सेवाओं को यहां की जनता सम्मान देती हैं तो मेरी कोशिश रहेगी की में क्षेत्र के विकास के लिए काम करता रहूं,आगे परिणाम जो भी हो लेकिन मैं सदैव इस क्षेत्र के विकास,युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए प्रयासरत रहूंगा।