उत्तराखंड विधानसभा चुनावः-भाजपा का घोषणापत्र जारी,नये उत्तराखंड के निर्माण के संकल्प के साथ स्वास्थ्य-शिक्षा,महिलाओं,युवाओं और किसानों के लिए कई बड़े वादे

0
973

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक,उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक,पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत,त्रिवेंद्र सिंह रावत,सांसद माला राज्यलक्ष्मी एवं नरेश बंसल के साथ ही भाजपा के कई दिग्गज ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र दृष्टि पत्र जारी किया। ‘समृद्ध एवं अग्रणी उत्तराखण्ड के लिए हमारे संकल्प सुरक्षित’ की परिकल्पना के साथ जारी भाजपा के दृष्टि पत्र में स्वास्थ्य-शिक्षा, स्वरोजगार,पर्यटन,कृषि,महिलाओं और युवाओं को रिझाने के लिए कई ऐलान किए गए हैं।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्रीय हम गरीब महिलाओं को तीन एलपीजी सिलेंडर फ्री में देंगे। उत्तराखंड में किसानों को सम्मान निधि भी दी जाएगी।  गडकरी ने कहा कि काम किया है और करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले सालों में उत्तराखंड को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का वादा किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए दृष्टि पत्र में विभिन्न विकास योजनाओं को भी शामिल किया गया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि इसमें हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये देवों और वीर जवानों की भूमि है। दृष्टिपत्र उत्तराखंड के विकास की दृष्टि है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के साथ ही उत्तराखंड में अच्छा काम हुआ है। हमने सात साल में 50 लाख करोड़ के काम किए हैं। इस देश में पैसे की कमी नहीं है,दृष्टि की कमी है।

इस मौके पर घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में आमजन की सहभागिता है। हमने हर विधानसभा में रथयात्रा निकालकर,मोबाइल टीम भेजने के साथ सुझाव पेटियां रखी। जिला स्तर पर हमारी समति के पदाधिकारियों ने सुझाव लिए हैं। हम 2025 तक उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि व्यापक परामर्श के बाद हम अपना घोषणपत्र लेकर आए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार ने युद्धस्तर पर कार्य किया है। शिक्षा में और सुधार को हमारी सरकार काम करेगी। पर्यटन की बात करें तो हमारी 45 नए पर्यटन स्थलों को विकसित करनी की योजना है। रोजगार देने में हमारी सरकार बोलेगी नहीं करके दिखाएगी। भाजपा का विजन पत्र जनता का पत्र है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर युद्धस्तर पर हमारी सरकार ने काम किया है। राज्य में मेडिकल कालेजों की सँख्या में इजाफा हुआ है।

डॉ.निशंक ने कहा कि हम देवभूमि को सुरक्षित देवभूमि चाहते हैं। हिम प्रहरी योजना के तहत पूर्व सैनिकों व अन्य लोगों को बसने के लिए मदद देंगे। भू-कानून के लिए अधिकार प्राप्त समिति का गठन करेंगे। किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लेकर आये हैं। हम कृषि गाँवो का भी गठन करेंगे। मिशन मायापुरी के तहत हरिद्वार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करेंगे। गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर योजनाएं हैं। गरीब परिवारों को 3 सिलेंडर मुफ्त देंगे। गरीब परिवार की महिला को उसके व उसके बचों के लिए 3 हजार रुपये देंगे।

भाजपा के घोषणा पत्र ‘दृष्टि पत्र’ जारी होने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि शेरशाह सूरी के बाद देश में सड़कों का जो काम नितिन गडकरी ने किया,वह ऐतिहासिक है। यह दृष्टिपत्र नये उत्तराखंड के लक्ष्य की प्राप्ति में काम करेगा। इस दृष्टिपत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के हिसाब से सभी बिंदुओं पर जनता के सामने रखा है। दृष्टि पत्र में अगले पांच वर्षों का विजन है। इसके माध्यम से हम नए उत्तराखंड का निर्माण करेंगे। हमने जो कहा है उसे हमेशा पूरा किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली,पानी के साथ ही हर क्षेत्र में काम किया है। हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। अंतिम व्यक्ति तक हम विकास की धारा पहुचायेंगे।