
उत्तराखंड के वन महकमे में कई सीनियर वनकर्मियों को प्रोन्नत कर डिप्टी रेंजर बनाया गया है। इसको लेकर वन कर्मियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। वहीं राजजी टाइगर रिजर्व में भी आज कई वन कर्मियों को स्टार लगा कर, उनका उत्साह वर्धन किया गया।

राजजी टाइगर रिजर्व की गोहरी रेंज व चीला रेंज में वरिष्ठ वनकर्मी रमेश कोठियाल व नरेंद्र बिष्ट को रेंज अधिकारी चीला द्वारा स्टार पहनाए गए। यह पहला अवसर हैं कि जब किसी प्रोन्नत डिप्टी रेंजरों के सम्मान में ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी रेंजर पद पर प्रोन्नत रमेश कोठियाल व नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि वर्षो की मेहनत के बाद आज वे डिप्टी रेंजर बने है। इससे पूर्व भी वन कर्मियों को प्रोन्नति दी जाती रही है, मगर यह पहली बार है कि जब किसी अधिकारी ने सामूहिक रूप से विभाग के वन कर्मियों के समक्ष, इस तरह किसी को स्टार पहनाए। विभाग द्वारा इस तरह उन्हें सम्मानित कर स्टार पहनना आने वाले वन कर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।

इस मौके पर अनिल पैन्यूली, रेंज अधिकारी चीला व गोहरी ने कहा कि सभी वनकर्मी सेवा के दौरान कठिन संघर्षो को सहते हुए वन्यजीव संरक्षण में अपना अहम योगदान देते है। ऐसे में प्रोन्नति के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम होने चाहिए। इस तरह के कार्यक्रमों से युवा वन कर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी।