हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज जी के जन्मोत्सव के मौके पर कोटद्वार में राजराजेश्वरी हंस उपवन का शुंभारंभ

0
2076

हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत भोले जी महाराज का जन्मोत्सव इस बार कोरोना संक्रमण चलते सादगीपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। श्री भोले जी महाराज जी के जन्मोत्सव के मौके पर उत्तराखंड में सेवा भी सम्मान भी के संकल्प के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ राज्य में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ देश-विदेश में श्री भोले जी महाराज को तमाम प्रबुद्धजनों जन्मदिन की बधाई दे रहे है।

श्री भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर ऋषिकेश में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है,तो राज्य के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामाग्री के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तमाम स्वास्थ्य संबंधित सामाग्री प्रदान की गई। इस क्रम में गुरुवार को प्रदेश के वन मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के प्रवेश द्वार कोटद्वार में मॉं आद्य सनातन शक्तिपीठ श्री गणेश गिरी धर्मार्थ समिति की ओर से श्री सिद्धबली स्थित फलाहारी बाबा मंदिर परिसर में राजराजेश्वरी हंस उपवन का शुंभारंभ किया। इस उपवन में प्रथम चरण में 108 फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा।

इस अवसर पर वन मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने श्री भोले महाराज जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि हमने फलाहारी बाबा एवं श्री सिद्धबली भगवान के श्री भोले जी महाराज जी एवं माता मंगला जी के स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिए प्रार्थना कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।

श्री रावत ने कहा की माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी हंस फाउंडेशन के माध्यम से देश भर में पर्यावरण संरक्षण,स्वारोजगार और लाखों लोगों के लिए जीवन उत्थान के लिए जो कार्य कर रहे है। वह निश्चित तौर पर श्रेयकर है। हमारे देश और राज्य में ऐसी विभूतियों का होना। देश के विकास को गति देता है। उन्होंने कहा कि माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी उत्तराखंड के विकास के लिए हमेशा सहयोग करते हैं,चाहे राज्य में किसी भी दल की सरकार हो,हंस फाउंडेशन हमेशा राज्य के विकास में बढ़ चढ़कर सहयोग करता है।

राजराजेश्वरी हंस उपवन में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वन मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत ने आम लोगों से भी पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज हमें अपने पर्यावरण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। लगातार हो रहे प्रदूषण व जंगलों के कटान से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्म दिवस व अन्य शुभ कार्यों में पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने समिति की ओर से बनाई जा रही राजराजेश्वरी हंस उपवन पौधा रोपण अभियान की भी प्रशंसा की।

इस अवसर पर फलाहारी बाबा मंदिर समिति के संरक्षक सत्यपाल सिंह नेगी,अध्यक्ष सुमित नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता भुवनेश खर्कवाल,मुन्नालाल मिश्रा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह,रेनू कोटनाला,राम कुमार अग्रवाल,भाष्कर बौंठियाल,सौरभ नौटियाल,नवल किशोर,गजेंद्र धस्माना,संग्राम सिंह भण्डारी,दीपक गौड़, नरेंद्र जखमोला,राजेश रावत,कुलदीप सिंह नेगी,हरि सिंह पुण्डीर,हिमेंद्र नौटियाल, प्रियव्रत रावत,अमित नेगी,धर्मवीर सिंह गुसाईं मीडिया प्रभारी वन मंत्री डॉ.हरक सिंह आदि मौजूद रहे।