आकाश तत्व पर उत्तरांचल विश्वविद्यालय में चल रही दो दिवसीय संगोष्ठी के दूसरे सत्र में आधुनिक तकनीकि और जीवन शैली का आकाश पर प्रभाव,आकाश को समझने की तकनीकि,प्रदूषण का अल्पीकरण,आकाश तत्व का संरक्षण कर विकास को दीर्घकालिक व अनुकूलन बनाकर विकास के लिये कार्य करने की आवश्यकता पर विशेषज्ञों के व्याख्यान हुए।
व्याख्यानों का प्रारम्भ करते हुए जॉर्ज मेसन विश्वविद्यालय अमेरिका के प्रोफेसर जे.शुक्ला ने जलवायु परिवर्तन व मौसम का अनुमान लगाने की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से अवगत कराया। दिन के प्रथम सत्र में डी.आर.डी.ओ.के वैज्ञानिक अंकुश कोहली द्वारा वातावरण में उपांतरण और भूस्थित अनेक तकनीकियों का भारत पर दूरगामी प्रभाव से सतर्क रहने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि आकाश ब्रह्माण्ड का इतना सुन्दर चित्र है कि इसको जितना समझो वह भी कम है। उन्होंने दुनिया भर में बादल फटने,आकाशीय बिजली के लिये बादलों में आयोनाईजेशन,क्लाउड सीड व ऊपरी परत में आयोनाईजेशन को ताप वृद्धि को जिम्मेदार माना। आई.आई.जी.मुम्बई की प्रो.गीता विचारे ने सूर्य के अन्दर चल रही गतिविधियों के कारण बडी मात्रा में मिलने वाले विकरणों तथा प्लाज्मा के रूप में मिलने वाली आवेशित कणों की सोलर विन्ड के कारण पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभाव पर विचार रखे और कहा कि इसमें इतनी ऊर्जा होती है कि वह हमारे संचार तंत्र, जी.पी.एस. तेल संयत्रों,इलेक्ट्रिक ग्रिड जैसे तंत्र को नष्ट कर सकते हैं। इसी क्रम में नासा के वैज्ञानिक डा.एन गोपाल स्वामी ने सूर्य पर दुनिया भर में हो रहे शोध एवं सूर्य की घटनाओं का पृथ्वी पर प्रभाव का विस्तृत रूप से वर्णन किया। पी.आर.एल.उदयपुर की प्रो.डा.नंदिता श्रीवास्तव ने सूर्य को धरती से विभिन्न टेलीस्कोपों की सहायता से देखने तथा उसमें विभिन्न प्रकार के डेटा लेकर उनके विश्लेषण की विधि बताई।
आई.आई.टी.कानपुर के प्रो.मुकेश शर्मा ने पूरे देश,विशेषकर राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण सम्बन्धी शोध के आधार पर बताया कि वर्तमान में वायु की गुणवत्ता अत्यन्त खराब व चिन्ताजनक है। हमारी चिन्ता इस गुणवत्ता में सुधार करने की है। हमें कार्बन उत्सर्जन को सीमित करने की विभिन्न विधियों पर काम करना होगा। इसके लिये सड़कों की धूल,वाहनों,घरों,फैक्ट्रियों से होने वाले प्रदूषण को आकाश में जाने से बचाना होगा।
आई.आई.टी.दिल्ली के प्रो.मुकेश खरे ने स्वच्छ हवा और साफ आकाश की अवधारणा को सब तक पहुंचाने की आवश्यकता एवं इस पर चल रहे कार्यों का विवरण दिया। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो.एस.के.ढाका ने दिल्ली में ऐरोसोल की अधिकता व पर्यावरर्णीय डेटा को प्रस्तुत किया तथा इसमें सुधार हेतु सुझाव दिये।
आई.आई.ए.के प्रो.सुविनॉय दास ने विभिन्न प्रकार के आकाशों, विशेषकर चिताकाश पर वैज्ञानिक व भारतीय दर्शन को जोड़ते हुए आकाश तत्व का महत्व समझाया। एम.आई.एम.कुट्टीकनन के निदेशक डा.टी.बी.मुराली वल्लवम ने आकाश के विभिन्न आयामों पर प्रतिभागियों को जानकारी दी।
एन.पी.एल.अहमदाबाद के निदेशक डा.अनिल भारद्वाज ने विक्रम साराभाई के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आकाश में चल रही हलचल पर भारत नजर बनाये हुए है। 1975 में पहला उपग्रह आर्यभट्ट छोड़ने के बाद भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान को तेजी से आगे बढाया तथा अपने स्वयं के प्रक्षेपण केन्द्र बनाये। आज हम इसमें अग्रणी भूमिका में है। हमारा चन्द्रयान मिशन व मंगल मिशन सफलतम रहे हैं। भविष्य में हम शुक्र ग्रह तथा सूर्य के अध्ययन हेतु अपनी खुद की तकनीकि विकसित करने जा रहे हैं।
संगोष्ठी के अन्तिम तकनीकि सत्र सतत्,अनुकूल और अल्पीकरण मापन में ए.आई.आई.एम.एस.नई दिल्ली की प्रो.डा.रमा जयसुन्दर, आई.आई.एम.अहमदाबाद के प्रो.अमित गर्ग तथा डा.मधुलिका ने अपने विचार प्रस्तुत किये। पैनल डिस्कशन सत्र में सभी विषय विशेषज्ञों ने उक्त विषय पर परिचर्चा की।
संगोष्ठी के समापन सत्र के अवसर पर बोलते हुए भईया जी जोशी ने कहा कि हमने इस संगोष्ठी के दौरान कई नई बातें सीखी व अनुभव की हैं। बादल फटने की घटना हो,भूकम्प हो,बीमारियां हों या जंगलों में आग लगना हो जैसे कई शोध के विषय हैं। इनके कारणों में जबतक नहीं जायेंगे तब तक हल कैसे करेंगे? कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं परन्तु हमारे हाथ में हो सकती हैं।
प्रकृति में चल रही हलचल को प्रथामिकता के आधार पर सोचने की आवश्यकता है। क्या हम प्रकृति को अपने अधिकार में लाना चाहते हैं? क्या हम किसी विषय के बारे में अतिक्रमण कर रहे हैं? क्या हमारी कल्पनाओं व चिन्तन में कोई गलती हो रही है? जब आवश्यकतायें बढ जाती हैं तो हम कई चीजों को भूल जाते हैं। हम यहां पर आकाश तत्व पर चर्चा करने के लिये आये हैं। कुछ लोग आकाश के मालिक बनना चाहते हैं। विकास की कल्पनाओं को लेकर हम कौन सी बातों पर समझौता कर रहे हैं? इस पर गंभीरता से विचार करना होगा।
आज भिन्न-भिन्न प्रकार के शोध के लिये सैटेलाईट छोड़े जा रहे हैं। आकाश में छोड़ा गया कचरा भविष्य में क्या आपदा लाने वाला है, यह सोचा जाना चाहिये। भारतीय वैज्ञानिकों ने सैटेलाईट का प्रयोग आक्रमण के लिये नहीं बल्कि शिक्षा देने के लिये किया है। रोहणी व आर्यभट्ट की स्मृति में सैटेलाईट छोड़े गये हैं। जो मानवता है, संस्कृति है उस पर वैज्ञानिकों को काम करना होगा। नीति बनाने वाली सरकार को भी इसमें प्रोत्साहन देना होगा। जबतक हर एक व्यक्ति इस पर नहीं सोचेगा तब तक विकास सम्भव नहीं है।
भारत व विश्व के उत्थान के लिये मार्ग प्रशस्त करने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। प्रो.अजय कुमार सूद प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, भारत सरकार ने इस संगोष्ठी को सफल बनाने के लिये सभी के द्वारा किये गये सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सत्र में प्रो. राजेश एस.गोखले,सचिव,जैव प्रोद्योगिकी विभाग,भारत सरकार,विज्ञान भारती के सुमित मिश्रा,डा.एम.रविचन्द्रन,सचिव,पृथ्वी विज्ञान विभाग व डा.शांतनु भटवाडेकर,निदेशक इसरो उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जितेन्द्र जोशी,कुलाधिपति,उत्तरांचल विश्वविद्यालय,डा.सतबीर सहगल,वाइस प्रेसीडेन्ट,उत्तरांचलविश्वविद्यालय,प्रो.धर्मबुद्धि,कुलपति,उत्तरांचल विश्वविद्यालय,अभिषेक जोशी,एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर,उत्तरांचल विश्वविद्यालय,प्रो.श्रवण कुमार, डीन,एस-एल-ए,वी.सतीश,प्रवीण रामदास,डा.समीर सरन,प्रो.दुर्गेश पंत, डा.आर.पी.सिंह,प्रो.के डी पुरोहित,प्रो.हेमवती नंदन,डा.देवी प्रसाद उनियाल,पुष्कर काला,प्रो.अनीता रावत,प्रो.एच.सी.पुरोहित,प्रो.वाई.पी. सुन्दरियाल,प्रो.रचना नौटियाल,डा.नरेन्द्र रावत,आर.पी.नौटियाल,जयमल नेगी जी,रामप्रकाश पैन्यूली,प्रो.कुलदीप रावत,डा.शिशिर प्रसाद,डा. विजेन्द्र,अमित पोखरियाल,डा.लोकेश जोशी,डा.दीपेन्द्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
इस प्रदर्शनी व संगोष्ठी में सम्पूर्ण भारत वर्ष से विश्वविद्यालयों, कालेजों एवं संस्थानों से लगभग 1500 से अधिक विद्यार्थियों व जनमानस ने प्रतिभाग किया।