कानपुरः-छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में किया गया ‘संबंधित साहित्य की समीक्षा’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन

0
380

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर के शिक्षा संकाय में,“संबंधित साहित्य की समीक्षा” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के दौरान व्याख्यान के प्रमुख वक्ता डॉ.गौरव राव,एसोसिएट प्रोफेसर,एम जे पी आर यूनिवर्सिटी,बरेली,(शिक्षा विभाग),व्याख्यान की संयोजिका.डॉ रश्मि गोरे,एसोसिएट प्रोफेसर, छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी,शिक्षा संकाय,व्याख्यान के समन्वयक,डॉ.विमल सिंह,असिस्टेंट प्रोफेसर छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी,शिक्षा संकाय,व्यख्यान की संचालिका,डॉ.रत्नर्थु:मिश्रा,असिस्टेंट प्रोफेसर छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी,शिक्षा संकाय,डॉ.संदीप कुमार श्रीवास,असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो.एच.एन.मिश्रा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के साथ विभाग के समस्त शोध छात्र एवं एम.एड. प्रथम तथा तृतीय छमाही के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

इस मौके पर व्याख्यान के प्रमुख वक्ता डॉ.गौरव ने बताया कि साहित्य की समीक्षा का प्रत्यय यह नहीं है कि शोधार्थी यह जाने कि उसके अध्ययन क्षेत्र पर कितने अध्ययन हुए हैं जबकि समीक्षा से तात्पर्य है कि उसे उसके शोध समस्या के चरों के बारे में संज्ञान प्राप्त हो।

डॉ.गौरव ने समीक्षा करने हेतु स्रोतों,साहित्य की समीक्षा के उद्देश्यों पर छात्रों से प्रश्नोत्तर विधि से चर्चा की,तत्पश्चात साहित्य की समीक्षा के पांच मुख्य चरणों पर गहन चर्चा की एवं सम्बंधित साहित्य की समीक्षा हेतु ई-स्रोतों पर प्रकाश डाला।