
विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राजकीय चिकित्सालय,कोटद्वार का दौरा किया अस्पताल व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम के साथ उपचार के विषय में भी अस्वस्थ मरीजों से जानकारी ली व परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा अस्पताल प्रशासन को उचित उपचार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान ऋतु खंडूड़ी भूषण ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से भी बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निरन्तर प्रयास रत रहने को कहा साथ ही अस्पताल प्रबंधन के सुझाव भी मांगे।
मरीजों से संवाद करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि मरीजों को समय पर समुचित इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं,जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा,”प्रदेश सरकार जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। अस्पतालों में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी,ताकि हर व्यक्ति को बेहतर और सुलभ इलाज मिल सके।
इस अवसर पर नगर मण्डल अध्यक्ष विकास मित्तल,जीतेन्द्र नेगी,मोहन सिंह नेगी सहित अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी,डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।