उत्तराखंड में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1226 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 32 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की बात करें तो यह 328338 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 28923 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। राहत की बात यह हैं कि उत्तराखंड में पिछले 50 दिन के बाद सबसे कम 1226 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में पिथौरागढ़ में 276, देहरादून में 241, हरिद्वार में 159, पौड़ी में 100, टिहरी में 94, ऊधमसिंह नगर में 89, चमोली में 87, नैनीताल में 59, रुद्रप्रयाग में 50, उत्तरकाशी में 24, अल्मोड़ा में 21, चंपावत में 22, बागेश्वर जिले में चार संक्रमित मिले हैं।
राज्य में लगतार घटते कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद सरकरा ने कुछ जरूरी छूट के साथ कोरोना कर्फ्यू को 8 जून तक बढ़ा दिया है। सरकरा ने राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से कुछ पाबंदियों में ढील भी दी है। इस दौरान 1 जून और 5 जून को राशन की दुकानें खोली जा सकेंगी। इन दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। वहीं, ज़रूरी सामान की दुकानें सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच ही खुल सकेंगी, किताब एवं स्टेशनरी की दुकानें केवल एक दिन 1 जून को खुलेंगी। बाकि की पाबंदियां पहले जैसे ही रहेंगी।