भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि जो काँग्रेस महीनों बीतने के बाद भी अपनी प्रदेश टीम जोड़ने में असफल रही हो उससे भारत जोड़ने या हाथ से हाथ जोड़ने की उम्मीद बेमानी है। नववर्ष में पंचायत व निकाय चुनावों में भाजपा प्रचंड जीत हासिल करेगी और कांग्रेस को उम्मीदवार तक ढूढने मुश्किल होंगे।
पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मीडिया द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष की नए वर्ष में राजनैतिक यात्राओं के सवाल पर पलटवार करते हुए श्री भट्ट ने कहा कि मुझसे पहले अप्रैल माह में प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भी करन माहरा आज तक अपनी प्रदेश की टीम नहीं जोड़ पाए। ऐसे में उनकी पार्टी से भारत जोड़ने या हाथ से हाथ जोड़ने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
उन्होंने कहा,भाजपा की मंडल स्तर तक की टीम गठित होने जा रही है और नव वर्ष भाजपा संगठन के बेहद सुखद होने वाला है। उन्होंने दावा किया कि जमीनी स्तर तक मजबूत संगठन के आधार पर पार्टी आने वाले पंचायत व निकाय चुनावों में प्रचंड जीत हासिल करेगी। उन्होंने कटाक्ष किया कि ऐसा भी अवसर आएगा कि कांग्रेस को तो उम्मीदवार तक ढूढने मुश्किल हो जाएंगे। हरिद्वार पंचायत चुनावों की एकतरफा जीत और चंपावत उपचुनाव की रिकॉर्ड जीत का उदाहरण सबके सामने है।
उन्होंने कहा की सच्चाई यह है कि कांग्रेस को प्रदेश मे टीम गठन के लाले पड़े है और वह दावा देश और हाथ जोड़ने की कर रही है।